भाजपा : विधायक सत्यवीर त्यागी ने उठाई स्कूलों से 3 महीने की फीस माफी की मांग

खबर वाणी संवाददाता
मेरठ। किठौर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सत्यवीर त्यागी ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में देश में लगे लॉकडाउन के चलते जहां सभी अभिभावकों की जेब हालत खराब को देखते हुए सभी निजी स्कूल कॉलेजों से 3 महीने की फीस माफी करने का शासन स्तर पर अनुरोध किया है। और अगर कोई भी निजी स्कूलों व कॉलेज अभिभावकों पर फीस लेने का दबाव बनाते हैं तो उनके खिलाफ शासन से उचित कार्यवाही करने का भी अनुरोध किया है। आपको बता दें किठौर सीट से विधायक सत्यवीर त्यागी अपने विधानसभा निवासियों के लिए हमेशा से शासन स्तर पर आवाज उठाते आ रहे हैं। उन्होंने जिले के प्रभारी मंत्री से बिना पढ़ाई स्कूल फीस मांगने पर उचित कार्यवाही करने का भी अनुरोध किया है।
प्रभारी मंत्री से विधायक सत्यवीर त्यागी ने शाहजहांपुर में नई फल मंडी निर्माण फूड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना और बिजली घर बनाने जैसे मामले को भी उठाया है साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार मिल रहे कोरोनावायरस मरीज के चलते कोरोना इलाके में कोरोना जैसी महामारी बीमारी के ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग बढ़ाने की भी मांग की है। वही खरखोदा इलाके में भी विधायक सत्यवीर त्यागी ने प्रस्तावित 50 बेड के आयुष्मान अस्पताल का जल्द से जल्द निर्माण कार्य करने की भी मांग की है।