उत्तरप्रदेश

मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 525 नवविवाहित जोड़ों को प्रदान किया गया,आर्शीवाद

खबर वाणी सदर सैफी

पीलीभीत। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद पीलीभीत का भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मा0 मुख्यमंत्री द्वारा मुडिया नूरानपुर ग्राम में शिव गोरखनाथ मंदिर में भगवान शिव के दर्शन के साथ विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास तथा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण समारोह कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा आज जनपद के विकासखण्ड बिलसण्डा ग्राम मुडिया नूरानपुर में शिव मंदिर में पहुंचकर भगवान शिव के दर्शन कर एवं पूजा अर्चना की गई। इसके पश्चात मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में प्रतिभाग कर 525 नवविवाहित जोडों को आर्शीवाद प्रदान करते हुये शुभकामनाऐं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा अपने सम्बोधन में कहा कि आज दिन पवित्र है इस पवित्र मांगलिक अवसर पर मुझे प्रतिभाग करने का अवसर मिला है। आज पूरे प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 21000 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्पन्न किया जा रहा है। इस योजना के अन्तर्गत प्रत्येक जोडे पर 51 हजार रू0 धनराशि सहायता प्रदान की जाती है। आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 18 मुस्लिम जोडों का विवाह सामाजिक व सांस्कृतिक परम्परा के अनुसार एवं रीति रिवाज के अनुसार सम्पन्न कराया गया है।
मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में विशाल जनसमूहों को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा सत्ता में आने पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का नारा दिया था, इसे वास्तविक रूप प्रदान करने हेतु आज कन्या सुमंगला योजना का संचालन प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत कन्या का जन्म होने पर उसका रजिस्टेशन कराने पर रू0 2000/-, तथा टीकाकरण पूर्ण कराने पर रू0 1000/- तथा प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने पर 2000/-रू0, कक्षा 06 में प्रवेश लेने पर रू0 2000/-, कक्षा 09 में प्रवेश लेने पर रू0 3000/- एवं उच्च कक्षाओं या डिप्लोमा कक्षाओं में प्रवेश लेने पर रू0 5000/- प्रदान किये जा रहे है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा पुत्र एवं कन्याओं में भेदभाव समाप्त करने हेतु ऐसी योजनाओं का संचालन किया जा रहा, इसी क्रम में कन्याओं को अच्छी शिक्षा प्रदान करने तथा प्राथमिक शिक्षा की उच्च गुणवत्ता हेतु सभी विद्यालयों में सीबीएससी के दर्ज पर पाठक्रम का संचालन करने की योजना बनाई जा रही है। सभी विद्यालयों में बच्चों को बैग, पुस्तकें, जूते मोजे, स्वेटर निःशुल्क प्रदान की जा रही है जिससे गरीब से गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान की जा सके।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री द्वारा जनपद में 477 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया। आज मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास कार्यो के अन्तर्गत सड़क निर्माण कार्य, पेयजल योजना, राजकीय महाविद्यालय पूरनपुर, आंगनबाडी केन्द्र, छात्रावास, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, गौ संरक्षण केन्द्र सहित कुल 46 विकास कार्यों की विभिन्न विभागों की योजनाओं का शिलान्यास किया गया तथा लोकार्पण कार्यक्रम के अन्तर्गत आसरा योजना के अन्तर्गत आवासों का निर्माण, पेयजल योजना, सड़क निर्माण, स्न्नाकोत्तर महाविद्यालय बीसलपुर, सीसी रोड निर्माण कार्य, आंगनबाडी केन्द्रों का निर्माण, वृहत गौ सरंक्षण केन्द्र नूरपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित 42 कार्यों विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, पशु पालक, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, माटीकला प्रािक्षण/टूलकिट वितरण योजना, खादी ग्रामोद्योग, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना, इन-सीटू योजना के लाभार्थियों को टैªक्टर की चाबी, कन्या सुमंगला योजना स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये तथा प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को स्वेटर वितरित की गई। आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि हमारी सरकार का मुख्य उद्देय सबका साथ सबका विकास है, इसी लक्ष्य के तहत आज प्रदेश भर में भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और बिना किसी भेदभाव के प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न वर्गो के गरीब व जरूतमंदों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत सीमान्त एवं लघु सीमान्त किसान को प्रतिवर्ष रू0 6000/- की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही।
मुख्यमंत्री द्वारा आज अपने सम्बोधन में कहा कि जनपद पीलीभीत में आम जनमानस की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने हेतु मेडिकल काॅलेज के प्रस्ताव को आगे बढ़ा दिया गया है और शीघ्र ही मेडिकल कालेज की सुविधा उपलब्ध होगी और शिव गोरखनाथ मंदिर को पर्यटन के रूप में विकसित किया जायेगा। आज आयोजित कार्यक्रम में विधायक बीसलपुर द्वारा पीलीभीत की ऐतिहासिक पृष्टभूमि एवं विशेष उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए जनपद के विकास हेतु मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया। कार्यक्रम जिलाधिकारी एवं मण्डलायुक्त द्वारा मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह स्वरूप टाइगर की आकृति प्रदान की गई।
कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री सूर्य प्रताप साही, जिला अध्यक्ष भाजपा राकेश गुप्ता, विधायक बीसलपुर रामसरन वर्मा, विधायक किशन लाल राजपूत, विधायक सदर संजय सिंह गंगवार, विधायक पूरनपुर बाबूराम पासवान, अपर पुलिस उप महानिरीक्षक अविनाश चन्द्र, मण्डलायुक्त बरेली रणवीर प्रसाद, पुलिस उप महानिरीक्षक बरेली जोन राकेश कुमार पाण्डेय, जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी रमेश चन्द्र पाण्डेय सहित समस्त उप जिलाधिकारी अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button