Breaking Newsदिल्ली NCR

मनमोहन सिंह की PM मोदी को नसीहत, वीर जवानों की शहादत का बदला लें सरकार

खबर वाणी संवाददाता

दिल्ली : गलवान घाटी में बीते 15-16 जून को भारत-चीन के बीच झड़प में हमारे देश के 20 वीर सपूतों ने कुर्बानी दी थी। घटना के बाद पूरे देश में चाइना के खिलाफ जोरदार आक्रोश देखने को मिला। हर कोई चाइना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है। वही सोमवार (आज) देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि देश के वीर जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए। उसके आगे मनमोहन सिंह ने PM मोदी को लिखा कि अब वक्त आ गया है. पक्ष और विपक्ष दोनों एकजुट होकर चीन को करारा जवाब दें। चीन ने अप्रैल, 2020 से लेकर आज तक भारतीय सीमा में गलवान घाटी और पैंगोंग शो लेक में अनेकों बार जबरन घुसपैठ की है। हम न तो उनकी धमकियों एवं दबाव के सामने झुकेंगे और न ही अपनी अखंडता से कोई समझौता स्वीकार करेंगे। लिहाजा, अब समय आ गया है कि इस खतरे का सामना करें और स्थिति ज्यादा गंभीर हो उससे पहले परस्पर सहमति से काम करें।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इसके आगे लिखा कि सरकार भ्रामक प्रचार ना करें, पिछलग्गू सहयोगियों द्वारा झूठ का प्रचार करा कर सच्चाई को नहीं दबाया जा सकता। हम प्रधानमंत्री से आग्रह करते हैं वक्त की चुनौतियों का सामना करें और देश के वीर जवानों कि शहीदों का बदला लें।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस बात की जानकारी दी, राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी की महत्वपूर्ण सलाह। भारत की भलाई के लिए, मैं आशा करता हूँ कि PM उनकी बात को विनम्रता से मानेंगे।’

बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी भारत-चीन झड़प में सैनिकों की शहादत पर ट्वीट किया।

मायावती ने ट्वीट कर लिखा ” अभी हाल ही में 15 जून को लद्दाख में चीनी सेना के साथ हुए संघर्ष में कर्नल सहित 20 सैनिकों की मौत से पूरा देश काफी दुःखी, चिन्तित व आक्रोशित है। इसके निदान हेतु सरकार व विपक्ष दोनों को पूरी परिपक्वता व एकजुटता के साथ काम करना है जो देश-दुनिया को दिखे व प्रभावी सिद्ध हो” उसके बाद मायावती ने दूसरा ट्वीट किया और लिखा .

” ऐसे कठिन व चुनौती भरे समय में भारत सरकार की अगली कार्रवाई के सम्बंध में लोगों व विशषज्ञों की राय अलग-अलग हो सकती है, लेकिन मूल रूप से यह सरकार पर छोड़ देना बेहतर है कि वह देशहित व सीमा की रक्षा हर हाल में करे, जो कि हर सरकार का दायित्व भी है।

Tags

Related Articles

Back to top button