Breaking Newsउत्तरप्रदेश

खस्ता हाल रुड़की रोड पर आए दिन वाहन चालक हो रहे चोटिल,सम्बंधित विभाग सहित आलाधिकारी बने मोन

ख़बर वाणी भगत सिंह

मुजफ्फरनगर। प्रदेश की योगी सरकार के सड़को को गड्ढा मुक्त करने के दावे जनपद मु0 नगर में हो रहे हवा हवाई ,एक तरफ जहां पानीपत खटीमा राज मार्ग के नाम से मशहूर जानसठ रोड का गांव शेर नगर से ही गड्ढो के चलते बुरा हाल हो चूका है जिसमे न जाने कब कोई बड़ा सड़क हादसा हो जाये ये किसी को भी मालूम नही, तो वहीं दूसरी तरफ शहर से बाहर निकलते ही रुड़की रोड का भी इन दिनों बुरा हाल हो चला है जहां आये दिन कोई न कोई सड़क हादसा होता ही रहता है मगर मजे की बात ये है की यहां सम्बंधित विभाग और जिला प्रशासन ने तो मनो आँखे ही मूंद रखी हों जबकि इस सड़क का बीते दिनों राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी निरीक्षण कर चुके है और सम्बंधित विभाग को भी कड़ी फटकार के बाद इसे दुरुसत करने के दिशा निर्देश भी दे चुके हैं।

दरअसल मामला जनपद मुज़फ्फरनगर की दो मुख्य सड़कों का है जिनमे एक पानीपत खटीमा राजमार्ग है तो वहीं दूसरी शहर के बाहर निकलती रुड़की रोड।अगर योगी सरकार के वादों की बात करें तो योगी सरकार के सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के दावे इस जनपद में हवा हवाई साबित हो रहे हैं ताजा स्थिति ये है की हल्की फुलकी भी अगर यहां बारिश हो जाये तो शहर की सड़कों के साथ ही जनपद की इन दोनों मुख्य सड़कों पर पानी ही पानी नजर आता है। यहीं नही रुड़की रोड पर तो सड़क का नामो निशान ही नही है यहां आये दिन कोई न कोई वाहन चालक चोटिल होता ही रहता है ऐसा नही की जनपद के सरकारी तंत्र और सम्बंधित विभाग को इसकी जानकारी नही हो जानकारी सभी को है लेकिन सब यहां जानकर भी अनजान बने हैं। जबकि इस सड़क का बीते दिनों खुद राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी औचक निरीक्षण कर चुके है और संवंधित विभाग को फटकार लगा इसे जल्द दुरुस्त करने के भी दिशा निर्देश दे चुके है लेकिन लगता है सम्बंधित विभाग और जिला प्रशासनिक अधिकारी किसी बड़े हादसे के इंतेजार में हैं।

Tags

Related Articles

Back to top button