Breaking Newsउत्तरप्रदेशगाजियाबाद

संदिग्ध परिस्थितियों में रस्सी से लटका मिला 32 वर्षीय युवक का शव

खबर वाणी संवाददाता

गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र की शालीमार गार्डन चौकी इलाके के विक्रम एनक्लेव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक 32 वर्षीय युवक का रस्सी से लटका मिला शव,रस्सी से लटका देख शव से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को रस्सी से उतारा, और शव को कब्जे में लेकर और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि मृतक युसूफ अपने बड़े भाई के साथ कबाड़ के गोदाम में काम करता था और नशे का आदि था जिसका दिल्ली के इभास अस्पताल में इलाज चल रहा था।

जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय यूसुफ पुत्र अनीश अपने बड़े भाई के साथ बी 55 मैं रहता था जिसने मंगलवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार सुबह मृतक के बड़े भाई के कबाड़ के गोदाम में रस्सी से लटका मिला शव, फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

Tags

Related Articles

Back to top button