गांव पहुंचा शहीद का पार्थिव शरीर, अंतिम यात्रा में पहुँचे जिलाधिकारी सहित मंत्री विधायक

खबर वाणी भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। जनपद के थाना भोरा कलां अंतर्गत गांव नोआबाद निवासी जवान का शव आज गांव में पहुँचते ही पूरे गांव की आँखे नम हो गई, 2 दिन बाद शहीद जवान मोहित बालियान का पार्थिव शरीर आज गांव पहुंचा,जम्मू में 39 राष्ट्रीय राइफल में तैनात था शहीद जवान मोहित बालियान, जम्मू के पुंछ राजौरी सेक्टर में क्रॉस फायरिंग के दौरान शहीद हुआ था जवान, किसान का बेटा है शहीद जवान 22 वर्षीय मोहित बालियान।
2015 में शहीद जवान मोहित बालियान हुआ था सेना में भर्ती, शहीद के पार्थिव शरीर पर ग्रामीणों ने की फूलों की वर्षा और मोहित बालियान अमर रहे के लगाए नारे
शहीद के परिजनों का बीते दो दिनों से रो-रोकर हुआ बुरा हाल, केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान सहित विधायक गण भी शहीद के गांव पहुंचे। शहीद के पैतृक गांव में जिलाधिकारी सहित कई पुलिस एंव प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे शहीद के गांव हजारों नम आँखों से दी गई शहीद को अंतिम विदाई।