महिला को गोली मारकर घायल करने वाले मुख्य आरोपी सहित तीन गिरफ्तार,

खबर वाणी भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। बीते दिनों थाना नई मंडी के शिव विहार में मुक़दमे बाजी को लेकर आपसी रंजिशन में युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी सास को गोली मार दी थी और मोके से फरार हो गए थे स्थानीय पुलिस ने मोके पर पहुंचकर जहां घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तो व्ही दूसरी तरफ मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की धर पकड़ शुरू कर दी थी जिसके चलते पुलिस को बीती देर शाम उस वक्त सफलता मिली जब क्षेत्र में अवैध असलाह के तीनो को पकड़ लिया गया।
दरअसल मामला जनपद मु0 नगर के थाना नई मंडी क्षेत्र का है जहां बीती देर शाम चौकी गांधी कॉलोनी इंचार्ज धीरज कुमार मय हमराही गणों के साथ वाहन चैकिंग एंव पैदल गस्त कर रहे थे। तभी क्षेत्र में घूम रहे तीन युवकों को पुलिस ने बे वजह घूमने का कारण पूछा व् उनकी तलाशी ली जिस पर तीनो के पास से एक तमंचा 315 बोर दो जिन्दा व् एक खोका कारतूस बरामद कर थाने ले आये जहां कड़ाई से पूछ ताछ करने पर पता चला की तीनो में से पकड़े गए।
राहुल पुत्र मनोज ने बीते दिनों नई मंडी क्षेत्र के शिव विहार में आपसी पारिवारिक विवाद में अपनी सास को गोली मार दी थी और मोके से फरार हो गया था हालाँकि पुलिस ने मोके पर पहुंचकर घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती करा दिया था। पुलिस ने बताया की पकड़े गए आरोपी के साथ उसके दो साथी और थे जिन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़े गए सभी आरोपियों के नाम पते:
राहुल पुत्र मनोज निवासी झबरेड़ा थाना झबरेड़ा उत्तराखंड, अंकित पुत्र धर्मपाल ,नीरज पुत्र बिजेंद्र सभी निवासी उपरोक्त हैं पुलिस ने आज पकड़े गए तीनो आरोपियों को जेल भेज दिया है।