NH 24 कि दोगुनी चौड़ाई होने के बाद भी राहगीरों को घंटो तक जाम से पड़ रहा जूझना

खबर वाणी संवाददाता
ग़ाज़ियाबाद। भले ही एनएच-24 हाईवे कि चौड़ाई बढ़कर दोगुनी कर दी हो मगर एनएच – 24 हाइवे पर आज भी भयंकर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है। इस जाम से राहगीरों को कई किलोमीटर और घंटो जुझना पड़ता है, सोमवार सुबह एनएच – 24 पर करीब 11:45 पर भयंकर जाम की स्थिति पैदा हो गयी।
देखे वीडियो : NH 24 कि दोगुनी चौड़ाई होने के बाद भी आखिर क्यो लग रहा जाम, राहगीरों को घंटो होना पड़ रहा परेशान
भयंकर जाम से परेशान होकर लोग ने बड़ी ही मुश्किल से जाम से निकले है।सबसे अधिक परेशानी हापुड़ और प्रताप विहार की तरफ से जाने वाले लोगों को हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैफिक मैनेज करने के लिए यहाँ एक भी ट्रैफिक पुलिस तैनात नहीं है।
आपको बता दे कि यहाँ यूपी गेट से लेकर इंदिरापुरम के शिप्रा मॉल तक राहगीरों की गाड़ियां 35 से 40 मिनट तक फंसी रहीं। राहगीरों ने बड़ी ही मुश्किल से इस कई किलोमीटर लंबे जाम से छुटकारा पाया।