Breaking Newsउत्तरप्रदेश

पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक की 6 अक्टूबर महापंचायत की बड़ी तैयारी, महापंचायत में आएंगे कई बड़े नेता

खबर वाणी भगत सिंह

मुजफ्फरनगर। कृषि बिलों के विरोध में कांग्रेस के पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक छह अक्टूबर को नुमाइश मैदान पर किसानों की महापंचायत कर शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं। इस महापंचायत में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू समेत कुछ अन्य नेता भी शामिल होने के लिए पहुंच सकते हैं।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की सलाहकार समिति के सदस्य पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक के पुत्र पूर्व विधायक पंकज मलिक इस समय कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व वेस्ट यूपी के प्रभारी हैं। कृषि अध्यादेश संसद में पारित होने के बाद से ही पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक लगातार भ्रमण कर किसानों के बीच इन बिलों को लेकर जा रहे हैं। पंजाब और हरियाणा के किसानों के विरोध का हवाला देते हुए वह सरकार को घेर रहे हैं। उन्होंने दो दिन पूर्व अपने आवास पर क्षेत्र के प्रमुख किसानों को बुलाकर उनसे विचार विमर्श के बाद छह अक्टूबर को बड़ी पंचायत करने की घोषणा की थी। पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने बताया कि छह अक्टूबर को नुमाइश मैदान पर किसानों की बड़ी पंचायत कृषि बिलों के विरोध में की जाएंगी। लंबे अर्से बाद हरेंद्र मलिक इस पंचायत के जरिए अपनी ताकत का अहसास कराएंगे।

Tags

Related Articles

Back to top button