झुग्गियों में लगी भयंकर आग, कई बच्चें झुलसे, शहर के चारों और फैला धुँआ ही धुँआ

खबर वाणी आरिफ मलिक
गाजियाबाद। सिहानी गेट थाना क्षेत्र के सिहानी गांव इलाके में बनी दर्जनों भर झुग्गियों में अचानक आग लगने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।
झुग्गियों में भयंकर आग लगने से इलाके में चीख-पुकार मच गई, चीख-पुकार सुनकर आसपास इलाके के स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए।
स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी मौके पर पहुंची दमकल विभाग की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाना चाहा मगर काबू पाने में असफलत रहे, जब आग ने अपना भयानक रूप धारण कर लिया था।
तब बढ़ती आग की लपटे को देखकर दमकल विभाग ने मौके पर 4 गाड़ियों को और रवाना किया मौके पर पहुंची 5 गाड़ियों ने आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया खबर लिखे जाने तक आग पर किसी भी तरह का काबू नहीं पाया गया है।
बता दें कि स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया है कि यहां एक जंगल इलाके में कूड़ा बीनने वालों करीब 2 दर्जन से अधिक झुक गया बनाकर रह रहे थे सोमवार करीब 3:00 बजे झुग्गियों में अचानक आग लग गई आग लगने से इलाके में अफरा तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि इस आग ने कई बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया है। जो बुरी तरह झुलस गए हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
सीएफओ सुनील कुमार ने बताया कि सिहानी गांव में खाली जगह में बनी झुग्गियों में खाना वगैरा बनाते समय आग लगी है, आग पर अभी दमकल विभाग ने काबू नहीं पाया।
आग बुझाने का कार्य चल रहा है आग बुझने के बाद ही पता चल पाएगा कि क्या-क्या नुकसान हुआ है। फिलहाल दमकल कर्मियों द्वारा दो बच्चों की झुलसने की सूचना मिली है।
अभी तक कोई डेड बॉडी वगैरह बरामद नहीं हुई है आग बुझाने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कितना नुकसान हुआ है।