Breaking Newsगाजियाबाद

मैट्रो केबल चुराने वाले पांच चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

पुलिस ने 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से उनको 4 बंडल 33 केवी के बिजली के तार, एक कटर, 6 ब्लेड, एक लोहे का हुक, दो टाटा महेंद्रा मैजिक, एक ब्रीजा कार, दो चोरी के फ़ोन, और 4 अवैध चाकू भी बरामद किए हैं

खबर वाणी वैभव शर्मा

गाजियाबाद। थाना खोड़ा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से उनको 4 बंडल 33 केवी के बिजली के तार, एक कटर, 6 ब्लेड, एक लोहे का हुक, दो टाटा महेंद्रा मैजिक, एक ब्रीजा कार, दो चोरी के फ़ोन, और 4 अवैध चाकू भी बरामद किए हैं।पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए युवकों का नाम धर्मवीर सुपुत्र परमेश्वर निवासी दिल्ली, दूसरा शिवम शर्मा सुपुत्र बृजेश शर्मा निवासी दिल्ली, तीसरा फैजल सुपुत्र अलीमुद्दीन निवासी बागपत, राशिद सुपुत्र इलियास निवासी बागपत और 5 व्यक्ति का नाम प्यारो सुपुत्र रियाजुद्दीन निवासी बागपत है। इन पांचों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वो अक्सर मेट्रो लाइन की केबल चोरी करते थे।जब मेट्रो परिचालन रात्रि में बंद हो जाता था। तो इस गैंग के द्वारा सुनसान जगह देखकर लोहे की हुक की सहायता से मेट्रो लाइन में घुसकर मेट्रो लाइन के सहारे लगे इलेक्ट्रॉनिक केबल की प्लास्टिक को काटकर फाल्ट कर देते थे| जिससे मेट्रो के केबल इलेक्ट्रोनिक ऑटोमेटिक कट जाती थी। केबल में विद्युत प्रवाह बंद होने के पश्चात कटर से काटकर तारों को पास में खड़ी गाड़ी में लादकर यह लोग अक्सर ले जाया करते थे। इस गैंग के द्वारा दिल्ली एनसीआर जिसमें नोएडा गाजियाबाद दिल्ली के अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं। इस गैंग के द्वारा मेट्रो के बिजली तार काटने के बाद लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना पढ़ता था। जिसमें मेट्रो अक्सर लेट हो जाया करती थी या एक ही लाइन पर उसको चलना होता था। जिससे लोगों को अक्सर देरी का सामना करना पड़ता था| पुलिस को इन पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उम्मीद है कि इस प्रकार की चोरियों में अंकुश लगेगा और मेट्रो अपने तय समय से चल पाएगी|

एएसपी केशव कुमार,ने बताया कि पाँचो आरोपी बड़ी ही शातिर किस्म के चोर है।ये रात के अंधेरे में मैट्रो रेल के चल रहे कार्य से केबल चोरी करते थे। और चोरी किया केबलों को बाजार में कबाड़ी को सस्ते दामों में बेच दिया करते थे।

Related Articles

Back to top button