89 की उम्र में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने 26 दिन बाद जीती कोरोना से जंग

खबर वाणी संवाददाता
ग़ाज़ियाबाद। 26 दिनों के डॉक्टरों के अथक प्रयास, गहन निगरानी एवं उपचार से कोरोना बीमारी को माननीय श्री कल्याण सिंह ने 89 वर्ष की उम्र में अपनी दृढ शक्ति से हराया, शनिवार को उनकी कोविड रिपोर्ट भी निगेटिव आ गयी है। पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह कोरोना बीमारी से ग्रस्त होने के कारण गत माह की 16 सितम्बर तारीख से यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी, गाजियाबाद में भर्ती थे, वे अब स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें आज हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गयी है। कल्याण सिंह ने आज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज के समय अत्यंत हर्ष का अनुभव किया और उन्होंने कहा कि वह एक नहीं दो प्रकार की विजय हासिल कर के जा रहे हैं जिनमें कोरोना को हारने के साथ साथ अयोध्या मामले में बरी होने की सूचना भी शामिल है।
उन्होंने हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ पी एन अरोड़ा का आभार व्यक्त किया और उन्हें शुभकामनायें दीं और कहा वे उनके मार्गदर्शन में किये गए सहृदय उपचार एवं देखभाल को जीवन भर नहीं भूल पाएंगे। साथ ही उन्होंने डॉक्टरों एवं नर्सिंग, पैरामेडिकल एवं अन्य सभी स्टाफ का ह्रदय से आभार व्यक्त किया उनके डिस्चार्ज के दौरान कल्याण सिंह के पुत्र राजवीर सिंह जो वर्तमान में एटा से सांसद हैं वो भी मौजूद थे और उन्होंने भी हर्ष का अनुभव करते हुए हॉस्पिटल प्रबंधन का सहृदय धन्यवाद ज्ञापित किया और उन्होंने चिकित्स्कीय दल के सतत प्रयासों एवं सभी की सकारात्मक सोच एवं आत्विश्वास को इस बड़ी विजय का कारण बताया।
हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनुज अग्रवाल ने बताया कि कल्याण सिंह इलाज हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में चल रहा था, तथा यशोदा हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की जांच व् इलाज कर में जुटी थी जिनमे वरिष्ठ फेफड़ा रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉक्टर आर के मनी, डॉ के के पाण्डे, डॉ अर्जुन खन्ना, वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ असित खन्ना, मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ अमित छाबड़ा, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ सुमंतो चटर्जी , यूरोलॉजिस्ट डॉ कुलदीप अग्रवाल, वरिष्ठ फिजीशियन डॉ ए पी सिंह, भी इलाज में सम्मिलित थे।
हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनुज अग्रवाल ने बताया कि कल्याण सिंह कोरोना के साथ अन्य कई जटिल बीमारियों मधुमेह, उच्च रक्तचाप, पार्किंसन डिजीज, किडनी रोग एवं ह्रदय रोग से भी ग्रस्त थे, उनकी ह्रदय की बायपास सर्जरी भी हो चुकी है। कल्याण सिंह का नियुक्त चिकिसकों के पैनल द्वारा हॉस्पिटल में 26 दिनों के गहन निगरानी एवं उपचार जिसे एंटी वाइरल ड्रग थिरैपी,चेस्ट फिजियोथेरेपी एवं आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों से किया गया जिसके परिणाम स्वरुप वे अब स्वस्थ हैं तथा उनकी कोरोना की रिपोर्ट भी निगेटिव आ गयी है और उनका ऑक्सीजन सेचुरेशन भी अब ठीक है।
डायटीशियन उनकी कोविड डाइट एवं काढ़े का विशेष रूप से ध्यान रखती थीं। डॉ अग्रवाल ने बताया कि अब उन्हें सात दिन के बाद फॉलो अप कंसल्टेशन के लिए बुलाया गया है। कल्याण सिंह की कोरोना से ठीक हो कर डिस्चार्ज की खबर फैलते ही स्थानीय विधायक एवं भाजपा के अन्य नेता उनसे मिलने आये और उन्हें बंधाई भी दी।