10 दिन की बच्ची के सर से छीन गया पिता का साया, अनियंत्रित रोडवेज बस ने छीन ली 10 दिन की बच्ची के पिता की जिंदगी

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र के हिंडन पुल चौकी इलाके के जीटी रोड पर अनियंत्रित रोडवेज ने बस बाइक सवार को रौंदा, बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई बता दें कि मंगलवार की सुबह गाजियाबाद से दिल्ली की और जा रहे बाइक सवार आशु को रोडवेज बस ने कुचल दिया। जहां बाइक सवार आशु की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जीटी रोड पर हुए इस दर्दनाक हादसे को देखते हुए आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, स्थानीय लोगों ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक सहित बस को हिरासत में ले लिया। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली के जनता फ्लैट शाहदरा के रहने वाले आशु जनता फ्लैट कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते थे। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में प्राइवेट कंपनी में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत थे। आज मंगलवार की सुबह करीब 11:00 बजे अपनी कंपनी से घर के लिए निकले थे। जहां हिंडन नदी पार करते ही अनियंत्रित रोडवेज बस ने बाइक सवार आशु को कुचल दिया, और आशु की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
●10 दिन पहले ही मृतक के घर पैदा हुई थी, बेटी
मृतक आशु के सर पर ना तो मां बाप का साया है और ना ही बहन भाई का मृतक आशु अकेला ही अपने छोटे से परिवार के साथ शाहदरा की जनता कॉलोनी इलाके में किराए के मकान में रहता था। मृतक आशु के तीन बेटियां हैं, जिसमें से एक बेटी करीब साढ़े 4 साल व दूसरी बेटी करीब 3 साल व तीसरी बेटी मात्र अभी 10 दिन की है। मासूम बच्चों के सर से छीन गया पिता का साया बिलखती रह गई मासूम बच्चियां, और पत्नी 10 दिन की मासूम बच्ची को तो यह भी नहीं पता कि अब उसके पिता इस दुनिया में नहीं रहे है।