शालीमार गॉर्डन में नगर आयुक्त ने रखी जनचौपाल, स्थानीय लोगो ने नगरायुक्त के सामने रखी कई समस्याएं

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने आज शालीमार गार्डन एक्सटेंशन वन के दयानंद पार्क में जनचौपाल आयोजित करते हुए क्षेत्र की कई आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधि, गणमान्य लोग उपस्थित हुए। युनाइटेड फोरम ऑफ ट्रान्स हिंडन एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व करते हुए। जय दीक्षित ने भूजल के गिरते स्तर पर चिंता जताते हुए प्रभावी एक्शन लेने, पानी के अवैध आरओ प्लांट पर रोकथाम, पार्कों में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने एवं आईजीआरएस, पीजीआरएस और हेल्पलाइन पर निगम कर्मियों द्वारा शिकायतों के फर्जी निस्तारण को रोकने और लापरवाह कर्मी पर सख्त कार्रवाई की बात रखी। इन सभी बिन्दुओं पर एक ज्ञापन भी दिया गया। विजय पार्क आवासीय सोसायटी की तरफ से चंचल सकलानी एवं सुनील कुमार उपस्थित हुए। सोसायटी की सर्विस लेनों में नाली खड़ंजा निर्माण, पीने के पानी की समुचित सप्लाई, साफ – सफाई और विजय पार्क के विकास की मांगें पुरजोर तरीके से उठाई और नगर आयुक्त को इन सभी समस्याओं पर ज्ञापन दिया गया।
क्षेत्र की अन्य कई आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने भी निगम से संबंधित अपनी समस्याएं रखीं। नगर आयुक्त ने इन सभी बिंदुओं को अपनी डायरी में नोट किया। उम्मीद है कि आने वाले समय में कुछ सार्थक परिणाम दिखाई दें। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद पति एवं भाजपा महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान ने की मंच पर भाजपा महानगर के अध्यक्ष संजीव शर्मा, अपर नगर आयुक्त एन पांडे, स्वास्थ्य अधिकारी, उद्यान प्रभारी, स्ट्रीट लाइट विभाग के अधिकारी, मोहन नगर जोन के जोनल इंचार्ज उपस्थित थे।