Breaking Newsउत्तरप्रदेशगाजियाबाद

तहसीलदार ने लोनी में बने पानी के अवैध प्लांटों पर की बड़ी कार्यवाही

खबर वाणी संवाददाता

गाजियाबाद। लोनी प्रशासन अवैध कामों को लेकर सख्त है और कार्यवाही कर रहा है। लोनी के इंद्रापुरी में लोनी तहसीलदार टीम के साथ पहुचे और पानी के प्लांट पर कार्यवाही करी है। इंद्रापुरी में पानी के अवैध प्लांट चल रहे थे। जिसकी शिकायत प्रशासन से हुई और फिर पानी के प्लांट पर कार्यवाही करी गई है।

गाजियाबाद के लोनी इलाके के इंद्रापुरी में पानी के अवैध प्लांट चल रहे थे। अवैध पानी के प्लांट की शिकायत प्रशाशन से करी गई थी। शिकायत मिलने के बाद लोनी तहसीलदार मौके पर पहुचे और कार्यवाही शुरू कर दी। तहसीलदार ने प्लांट को सील कर दिया है।

गाजियाबाद के इंद्रापुरी में अवैध प्लांट पर प्रशासन ने कार्यवाही तो कर दी है। अब देखना है कि आगे भी गाजियाबाद में चल रहे अवैध कामों पर कार्यवाही होगी या नही।

Related Articles

Back to top button