बिहार में NDA और UP में हुए उपचुनाव में रुझानों में मिले बहुमत पर राज्यमंत्री ने जिले में बनाया जश्न

खबर वाणी भगत सिंह
मुजफ्फरनगर। जनपद के ह्रदयस्थली शिव चौक पर आज शाम ढलते ही जैसे ही बिहार में एनडीए व बुलंदशहर में मोदी सरकार जीतने की सूचना आई तो बीजेपी कार्यकर्ताओ का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। शिव चौक पर पहुंचे राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल बिहार में एनडीए व बुलंदशहर में प्रत्याशी के जीतने पर भगवान शंकर की पूजा अर्चना की और बजे ढोल नगाड़ो के साथ जश्न बनाया।
वहीं बुलंदशहर में बीजेपी प्रत्याशी जीतने पर खुशियां मनाने के लिए व बिहार में एनडीए की जीत की खुशी मनाने के लिए बुलंदशहर चुनाव प्रभारी राज्य मंत्री कौशल विकास कपिल देव अग्रवाल पहुंचे और भगवान शंकर की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
यहां सभी कार्यकर्ताओं व् पदाधिकारियों को जीत की बधाई दी कार्यकर्ताओं ने भी जोश में राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल को कंधे पर उठाकर फूल माला पहनाकर स्वागत किया और मिठाई खिलाकर मंत्री कपिल देव अग्रवाल सहित कार्यकर्ताओ ने खुशियां मनाई वही जमकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों पर नृत्य भी किया इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल सहित कई भाजपा पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता मौजूद रहे।