Breaking Newsउत्तरप्रदेश

त्यौहारों के बाद युद्धस्तर पर चला शहर में सफाई व् सेनेटाइजेशन अभियान

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। जिले में नगर पालिका के शहरी क्षेत्रों में आज त्यौहारों के बाद युद्धस्तर पर सफाई अभियान एंव सेनेटाइजेशन का कार्य किया गया जिसमे नाले नालियों की जे सी बी व् कर्मचारियों द्वारा जहां तली झाड़ साफ- सफाई हुई तो वहीं शहर में सेनेटाइजेशन भी किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज नगर पालिका परिषद की चेयरमेंन श्रीमती अंजू अग्रवाल के निर्देशानुसार निरंतर नगर के नाले व नालियों की मैनुअली एवं जेसीबी मशीन के माध्यम से तली झाड़ साफ – सफाई की गई। बता दें शहर में दीपावली महापर्व, गोवर्धन पूजा, भैया दूज जैसे पर्व पर भी मैनुअली नाला सफाई अभियान जारी रहा। शहर में कूड़ा डलावघरों पर अधिक कूड़ा एकत्रित होने के कारण उसके निस्तारण में थोड़ी देरी हुई लेकिन त्योहारों में प्रत्येक कूड़ा डलावघर से निस्तारण अवश्य हुआ।

आज जनपद के शहरी क्षेत्रों में वार्ड संख्या 40 सरफराज आलम एवं वार्ड संख्या 47 वार्ड संख्या 29 के सभासदणो के वार्डों में युद्ध स्तर पर मैनुअली नाला सफाई अभियान जारी रहा। जबकि वार्ड संख्या 29 में तो गली नंबर 17 में नाले की पटरी तक भी नहीं है वहां भी सफाई कर्मियों द्वारा कड़ी मशक्कत के नाले की सफाई की गई l

उधर नुमाइश कैंप के सामने जीटी रोड पर वार्ड संख्या 20 पवन कुमार सभासद के वार्ड में जेसीबी मशीन के माध्यम से नाले की तली झाड़ साफ- सफाई की गई।

इसके साथ ही शहर के महावीर चौक, प्रकाश चौक, चौधरी चरण सिंह मार्केट, रोडवेज साइड तथा मुख्य बाजारों में आज मैनुअली सैनिटाइजर का कार्य भी कराया
गया।

Related Articles

Back to top button