तीसरे दिन बच्चों को सैंकड़ो किताबें देकर आज कार्यक्रम का किया गया समापन

खबर वाणी भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। बुढ़ाना जौला यूथ क्लब द्वारा लगातार आज शनिवार को तीसरे दिन गांव के सैंकड़ों बच्चों को शिक्षाप्रद किताबें वितरित की गई। जिसमे हसन एजुकेशन सोसायटी जौला और मुस्लिम राजपूत वेलफेयर एसोसिएशन के बुढाना ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ और उनकी पूरी टीम ने भी सहयोग किया।
इस दौरान भारतीय किसान मजदूर मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा गुलाम मोहम्मद जौला द्वारा इस कार्यक्रम का समापन किया गया। जिसमे अलग अलग जगह वसीम पहलवान, मोहम्मद आरिफ और डॉक्टर इस्माइल ने गांव जौला में स्कूली बच्चों को शिक्षाप्रद किताबें वितरित की और सभी बच्चों से घर पर जाकर पढ़ने को कहा। इस दौरान जौला यूथ क्लब के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने आश्वासन दिया कि हर बच्चे की पढ़ाई के संबंध में हर सम्भव मदद की जाएगी।जिससे उनकी पढ़ाई में किसी भी तरह की कोई भी रुकावट ना आ सके। इस दौरान यहां पर मुख्य रूप से जीशान अहमद, गुलरेज राजपूत, दीपक राजपूत, आरिफ राजपूत, मुकम्मिल अली, फरमान अली, फजर चौधरी, जीशान राणा, खालिद हसन, राव सोनू, महकार राणा, सुवेब अख्तर, अबूबकर सिद्दीकी ओर अहसान ठाकुर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस 3 दिवसीय कार्यक्रम का समापन हो गया।