गंगा घाट का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, अधिनिस्थों को दिए जरुरी दिशा निर्देश
आगामी दस दिनों में घाट का सौंदर्यकरण कर कस्बे के लोगों को दिया जायेगा तोहफा

मुज़फ्फरनगर /खतौली : बिग ब्रेकिंगः न्यूज़
खबर वाणी भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। जनपद के कस्बा ख़तौली में स्थित चौधरी चरण सिंह कांवर्ड पटरी मार्ग पर गंगा घाट पर सौन्दर्यकरण व पिकनिक पॉइंट के चल रहे कार्यो का निरीक्षण करने आज शाम अचानक जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे जा पहुंची जहां उन्होंने घाट पर चल रहे विकास कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया तो वहीं अधिनीस्थो को आगामी दस दिनों में कार्य पूर्ण करने के जरुरी दिशा निर्देश दिए है।
खतौली, प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद मुज़फ्फरनगर के कस्बा खतौली में गंग नहर कांवर्ड पटरी मार्ग पर गंगा घाट के सौंदर्यकरण एंव विकास कार्य चल रहें है जिसे विकास प्राधिकरण द्वारा कराया जा रहा है।
बता दें कि खतौली में गंगनहर कांवर्ड पटरी मार्ग पर पिकनिक प्वाइंट बनाने तथा घाट के सौंदर्यकरण का कार्य प्रगति पर है जिसका कार्य लगभग अन्तिम चरण पर है। जिसका आज देर शाम जिलाधिकारी मुज़फ्फरनगर सेल्वा कुमारी जे ने निरीक्षण किया।
जहां उन्होंने गंगा घाट पर चल रहे सौन्दर्यकरण के कार्यो का बारीकी से निरीक्षण किया तो वहीं उन्होंने निरीक्षण के दौरान अधिनिस्थ अधिकारीयों/कर्मचारियों को जरुरी दिशा निर्देश भी दिए।
यहाँ जिलाधिकारी ने बताया की विधायक एंव मंत्री महोदय के नेतृत्व में यहाँ गंगा घाट का सौंदर्यकरण एंव पिकनिक प्वाइंट का कार्य चल रहा है जिसे आगामी दस दिनों में पूर्ण कर लिया जायेगा जिसका सीधा लाभ स्थानीय निवासियों जोकि शाम के वक्त यहाँ घूमने आया करेंगे उन्हें तथा कांवर्ड सीजन के दौरान शिव भक्तों को भी मिलेगा।
जिलाधिकारी ने बताया की यहाँ घाट का सौंदर्यकरण बड़े अच्छे तरीके से कराया जा रहा है यहाँ शाम को गंगा आरती के साथ ही विभिन्न पूजा अर्चना भी की जाया करेंगी और लोग इसे मिनी हरिद्वार के नाम से भी जानेगे।