भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता को जान से मारने कि धमकी, मुकदमा दर्ज

खबर वाणी संवाददाता
ग़ाज़ियाबाद। हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए नए कृषि कानून के विरोध में पिछले 31 दिन से देशभर के किसान देश के अलग-अलग कोनों में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में दिल्ली बोर्डर पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की अगुवाई में हजारों किसान धरना प्रदर्शन पर बैठे है। वहीं दूसरी तरफ शनिवार शाम को अज्ञात व्यक्ति ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को फोन कर जान से मारने की धमकी दे दी। सूत्रों की माने तो कॉलर ने राकेश को फोन पर जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि वह मीडिया में अपने बयान को सोच समझ कर साझा करे। अगर वे इस तरह मीडिया में बयान देते रहने तो आने वाले दिनों में उनके साथ किसी भी घटना की वारदात की अंजाम दिया जा सकता है। जिसके बाद कॉलर ने कॉल काट दी। हालांकि इस मामले में राकेश के सहायक अर्जुन बालियान ने कौशांबी थाने में आपनी शिकायत दर्ज कराई है। तो वहीं पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल एफआईआर संख्या 635/2020 के अतंर्गत आईपीसी की धारा 507 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है, और सर्विलांस टीम की मदद से कॉलर का पर लगाने में जुट गई है।
आरोपी को जल्द गिरफ्तार करेगी पुलिस : अंशु जैन, सीओ इंदिरापुरम
क्षेत्राधिकारी अंशु जैन ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को अनजान नंबर से फोन पर जान से मारने की धमकी दिए जाने के संबंध में थाना कौशांबी में तत्काल आईपीसी धारा 507 के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। इसके साथ की सर्विसलांस टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही कॉलर का पता लगा लिया जाएगा और गिरफ्तार कर लिया जाएगा