Breaking Newsउत्तरप्रदेशदिल्ली NCR

किसानों ने ताली थाली बजाकर पीएम मोदी के “मन की बात” का जताया विरोध

मन की बात में पीएम मोदी का 2021 में आत्मनिर्भर भारत बनाने पर जोर

खबर वाणी संवाददाता

दिल्ली। रविवार को पीएम मोदी ने साल के आखिरी मन की बात का संबोधन किया, इस संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने 2021 में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में देश को मजबूत बनाने की बात कही है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि साल 2020 हरेक देश वासियों के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहा है। नववर्ष में हमें अपने देश को मजबूत दिशा की और ले जाना है। पीएम मोदी ने देश में लोगो की रोजमर्रा जिंदगी में उपयोग होने वाली वस्तुओं को निर्माताओं तथा उद्योग जगत से विश्वस्तरीय पर उत्पाद बनाने का आग्रह किया है। पीएम ने कहा अगर हम ऐसा करने में सफल हो पाते है तो हम देश को आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में सफल हो जाएंगे।

आपको बता दें कि रविवार को आकाशवाणी के मासिक रेडियो पर प्रस्तुत पीएम मोदी के ‘मन की बात’ के कार्यक्रम का 72वां संस्­करण था।

किसानों ने ताली थाली बजाकर पीएम मोदी के “मन की बात” का किया विरोध

पिछले 32 दिनों से देश के अलग अलग कोने पर अपनी मांगो को लेकर धरने पर बैठे किसानों ने रविवार को पीएम मोदी के “मन की बात” का ताली-थाली बजाकर विरोध जताया।

इस बीच किसानों ने खबर वाणी से बातचीत करते हुए कहा कि जब देश महामारी से जूझ रहा था तब पीएम ने देशवासियों से ताली-थाली बजवा कर अपनी बात मनवाई थी।

फिलाहल अब जब देश का अन्नदाता पिछले 32 दिनों से सड़कों पर बैठा है तब पीएम मोदी किसानों को नजरंदाज कर रहे है। रविवार को हम लोग ताली-थाली बजाकर पीएम मोदी से अपने मन की बात कर रहे है । पीएम मोदी को भी देश के अन्नदाताओं की बात सुननी चाहिए। पीएम मोदी को किसान विरोधी तीनों बिल वापस लेने चाहिए।

● इकलौते बेटे को किसानों के समर्थन में मां बाप ने भेजा दिल्ली, घर की आर्थिक हालत बेहद खराब

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के रहने वाले नवजोत सिंह कौर ने खबर वाणी से बताया कि वह अपने परिवार के अकेले चिराग है। जो परिवार का भरण पोषण करते हैं। फिलहाल इस वक्त जब देश के अन्नदाता के ऊपर विपत्ति के काले बादल मंडरा रहे हैं, तब उनके बुजुर्ग माता-पिता ने उन्हें किसानों के बीच रहकर किसानों का मनोबल ऊंचा करने के लिए भेजा है। नवजोत ने बताया कि उनके माता-पिता का कहना है कि जिस तरह देश का वीर जवान बॉर्डर पर तैनात होकर देश की हिफाजत करता है, ठीक उसी तरह, इस वक्त वे अन्नदाता के बीच रहकर उनकी हिफाजत कर रहे है और उनका मनोबल ऊंचा कर रहे है।

बातचीत के दौरान नवजोत का गला रौंध उठा, उन्होंने कहा कि घर की माली हालत भी ज्यादा ठीक नहीं है। बावजूद इसके उनकी मां ने किसानों के बीच उनके समर्थन में भेजा है। नवजोत ने कहा कि पीएम मोदी को देश के अन्नदाताओं के बारे में सोचना चाहिए और अपने काले बिल को वापस लेना चाहिए।

Tags

Related Articles

Back to top button