Breaking Newsउत्तरप्रदेश

धरना देने जा रहे किसानों को ना रोका जाये, इसको लेकर एसडीएम को दिया गया ज्ञापन

खबर वाणी संवाददाता

मुज़फ्फरनगर। बुढ़ाना सर्व खाप पंचायत ने आज शनिवार के दिन बुढ़ाना एसडीएम को ज्ञापन देते हुए आग्रह किया है कि पुलिस किसी भी किसान को कहीं पर भी धरना प्रदर्शन में जाने से बिल्कुल भी ना रोके। सर्व खाप पंचायत ने ज्ञापन में बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा जो किसान विरोधी कानून लाए गये हैं। उनके विरोध में धरना प्रदर्शन करने जा रहे किसानो को जगह जगह सरकारों द्वारा सडको पर रोका जा रहा है। जो संविधानिक रूप से किसी भी तरीके से जायज नही है। जब शान्तिपूर्वक धरना करने जा रहे हैं तो उनको क्यो रोका जा रहा है। सर्वखाप पंचायत आप से अनुरोध करती है कि तीनो किसान विरोधी कानून को वापस लिया जाये और दिल्ली जा रहे शान्तिपूर्वक किसानो पर किसी भी तरीके का बल का प्रयोग न किया जावे। अन्यथा मजबूरन सर्वखाप कोई बड़ा निर्णय लेने को मजबूर होगी। जिसकी सभी जिम्मेदारी प्रदेश और केन्द्र सरकार की होगी। इसलिए आपसे दोबारा अनुरोध है कि किसानो पर किसी भी तरीके की शक्ति का इस्तेमाल न किया जाए। इस मौके पर चौधरी सुभाष बालियान सर्वखाप महामंत्री व अन्य लोग मौजूद थे।

Tags

Related Articles

Back to top button