दिन निकलते ही घने कोहरे के कारण कार- ट्रैक्टर की भिड़ंत, कोई हताहत नही
मोके पर पहुंची यूपी 112 डायल की पी आर वी कर्मियों ने क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को सड़क से हटवाया।

भगत सिंह /वसीम अहमद
मुज़फ्फरनगर। जनपद के कस्बा खतौली अंतर्गत जानसठ रोड गांव लाड़पुर के समीप दिन निकलते ही घने कोहरे के चलते कार और ट्रैक्टर में भीषण भिड़ंत हो गई गनीमत रही कि किसी को कोई चोट नहीं लगी आसपास के राहगीरों की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची यूपी 112 डायल ने दोनों वाहनों को सड़क से एक साइड करा मार्ग सुचारू कराया।
बताया जा रहा है, कि एक परिवार बिजनौर से कार द्वारा दिल्ली जा रहा था कि अचानक सामने से घने कोहरे के चलते ट्रैक्टर ने उनकी कार में टक्कर जोर दार टक्कर मार दी जिसके चलते दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्रातः कस्बा खतौली के जानसठ रोड स्थित गांव लाडपुर के समीप उस वक्त सनसनी फैल गई जब बिजनोर की तरफ से आ रही कार में खतौली की तरफ से जा रहे ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही कार में चीख-पुकार मच गई आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की सूचना यूपी 112 डायल पर दे दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची 112 डायल कर्मियों ने किसी तरह कार से सभी लोगों को बाहर निकलवाया और मुख्य सड़क से क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को एक साइड करा मार्ग सुचारू कराया।
इस भीषण सड़क हादसे में ईश्वरीय कृपा रही की किसी को चोट नही लगी बताया जा रहा है की एक परिवार जनपद बिजनोर से चलकर जानसठ – खतौली के रास्ते दिल्ली की तरफ जा रहा था जहां कस्बे के गांव लाडपुर के समीप सामने से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही के चलते कार में टक्कर मार दी।
हालाँकि टक्कर में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हुए है लेकिन कार का ज्यादा नुकसान बताया जा रहा है खबर लिखे जाने तक दोनों में कोई समझोता या थाने में कोई मामला दर्ज नही हो सका था।