Breaking Newsउत्तरप्रदेशगाजियाबाद
Ghaziabad : जिले में किया गया राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन, सड़क हादसे होंगे कम

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान की शुरुवात हो चुकी है। अभियान के तहत लोगों को रैली निकाल कर जागरूक किया जा रहा है। रैली में ट्रैफिक, परिवहन, स्थानीय पुलिस व एनसीसी के विद्यार्थियों के साथ अन्य विभाग के लोग भी शामिल हुए है।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान 18 जनवरी से 17 फरवरी तक चलाया जायेगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क हादसों में गिरावट लाना है। सड़क दुर्घटना में हर साल कई सौ लोगों की मौत हो जाती है। सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिये रैली निकाली गई है।
जिससे गाजियाबाद के लोगों को भी जागरूक किया जाये। और सड़क सुरक्षा अभियान के तहत दोपहिया चलाते समय हैलमेट का प्रयोग करें और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग किया जाए।