Breaking Newsउत्तरप्रदेश

परिवारिक विवाद में युवक ने खुद को मारा चाकू, अस्पताल में भर्ती

परिजनों एंव आस पड़ोस के लोगों ने घायल को कराया जिला अस्पताल में भर्ती हालत गम्भीरता के चलते मेरठ रैफर

खबर वाणी संवाददाता

मुज़फ्फरनगर। जनपद  के थाना शहर कोतवाली अंतर्गत शहाबुद्दीन पुर रोड पर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक ने खुद को चाकू घोंप कर घायल कर लिया मामले को देख परिजनों सहित आस पड़ोस के राहगीरों ने घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया, जहां हालत गंभीरता के चलते युवक को मेरठ रेफर कर दिया गया।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला देर शाम थाना शहर कोतवाली के शहाबुद्दीन पुर रोड का है जहां पारिवारिक विवाद में चीनू उर्फ़ रंजीत पुत्र तेजपाल सिंह ने अपने आप को चाकू घोंप कर गंभीर रूप से घायल कर लिया। घटना के वक्त परिजनों सहित आस पड़ोस के लोगों में हड़कंप मच गया तुरंत ही घायल युवक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

जहां युवक की हालत गंभीरता के चलते उसे मेरठ रेफर कर दिया गया है। उधर मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी पहले मौके पर व् बाद में जिला चिकित्सालय पहुंच गई जहां पुलिस ने अपनी लिखा पढ़ी करने के बाद आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button