हजारों किसान ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर कांवड़ पटरी मार्ग से दिल्ली के लिए हुए रवाना
पुलिस ने बोर्डरों पर चलाया वाहन चैकिंग

खबर वाणी भगत सिंह
मुजफ्फरनगर। गणतंत्र दिवस पर जहां दिल्ली में ऐतिहासिक परेड होने जा रही है तो वहीं किसानों द्वारा आहूत किसान ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा खतौली से हजारों किसान अपने-अपने ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग के रास्ते दिल्ली की ओर कूच कर गए, यहां हजारों किसान मंडल महासचिव राजू अहलावत् के नेतृत्व में दिल्ली की तरह जा रहे हैं तो वही एहतियात के तौर पर सीओ खतौली ने मुजफ्फरनगर – मेरठ बोर्डर पर स्थित भंगेला चेक पोस्ट पर भारी फोर्स के साथ चलाया संदिग्ध वाहनो व् व्यक्तियों का चैकिंग(तलाशी) अभियान।
बता दे दिल्ली गाजियाबाद स्थित गाजीपुर बॉर्डर के साथ ही अन्य बॉर्डर पर भी किसान पिछले दो महीनो से धरनारत है एक तरफ जहां देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड होने जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ धरना रत किसानों द्वारा आहूत ट्रैक्टर परेड को लेकर भी किसान खासे उत्साहित दिख रहे हैं।
जनपद सहित अन्य जनपदों से हजारों किसान अपने – अपने संसाधनों के माध्यम से दिल्ली की तरफ कूच कर रहे हैं बात अगर मुजफ्फरनगर की करें तो यहां से आज भी मंडल महासचिव राजू अहलावत के नेतृत्व में हजारों किसान ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग के रास्ते दिल्ली की ओर कूच कर गए है।
तो वहीं सुरक्षा के लिहाज से वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों के दिशा निर्देशनो के अनुपालन में सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह आरआरएफ एवं भारी पुलिस फोर्स के साथ मुजफ्फरनगर- मेरठ बॉर्डर भंगेला पर भारी फोर्स के साथ संदिग्ध वाहन /व्यक्तियों की तलाशी चेकिंग अभियान में जुटे हैं।