हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए जा रही मिनी बस नहर में गिरी, कई लोग बाल-बाल बचे

खबर वाणी संवाददाता
मेरठ। सरधना क्षेत्र में चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर मिनी बस अनियंत्रित होकर नहर की रेलिंग तोड़कर गंगनहर में गिर गई । मिनी बस में सवार दिल्ली की आधा दर्जन सवारियां घायल हो गयी। दिल्ली से बस में सवार होकर कुछ एक परिवार हरिद्वार स्नान के लिए जा रहा था।
यह हादसा गांव बहरदारपुर मोड़ के निकट हुआ। हादसे का शिकार हुए कई को मौत छूकर निकली । सरधना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी एक परिवार मिनी बस में सवार होकर हरिद्वार गंग नहर में गंगा स्नान करने के लिए जा रहा था बस जैसे ही सरधना क्षेत्र में चौधरी चरण सिंह का वर्ग मार्ग पर गांव बदरपुर के निकट पहुंची।
उसी समय सामने से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में बस चालक अपना नियंत्रण खो बैठा जिसके चलते बस नहर में गिर गई बस में सवार यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने आकर किसी तरह उन्हें नहर से बाहर निकाला।
इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया हादसा बहुत ही खतरनाक था जिसमें कई लोग बाल बाल बचे हैंबस में सवार दिल्ली के तेलीवाड़ा आजाद मार्किट के रहने वाले चार भाई-बहनों का परिवार था।
सभी लोग हरिद्वार गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। सरधना में बहादरपुर के निकट सामने से एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने कट मारकर ओवरटेक किया जिससे बस चालक अपना नियंत्रण खो बैठा। आनन-फानन में बस गंगनहर की रेलिंग तोड़ती हुई नीचे गिर गयी।
हालांकि गनीमत रही कि एक पेड़ से टकराने के बाद बस गंगनहर में समाने से बच गयी। हादसे में बस में सवार पायल पत्नी रिंकू और अमित पुत्र नरेश समेत कई बच्चे घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। परिवार के मुखिया भूपेंद्र को भी मामूली चोट आई है