आधा दर्जन गौ वंश की मौत से ग्रामीणों में मचा हड़कंप, देर शाम जंगल में चरने गई थी सभी गौवंश
दर्जनों गोवंशों की हालत गम्भीर हुई बीमार

खबर वाणी / भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। जनपद के मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर में गौ पालकों की आधा दर्जन गौवंश (बछिये) अचानक मर जाने से हड़कम्प मच गया है तो वहीं दर्जनों गाय अभी भी गम्भीर रूप से बीमार हैं गौवंश की मौत से जहां गौ पालकों को आर्थिक नुकसान हुआ है तो वहीं गौ पालकों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
दरअसल पूरा मामला जनपद मुज़फ्फरनगर के मीराँपुर थाना क्षेत्र के गाँव सिकन्दपुर का है जहां सनव्वर, इन्तज़ार, शानू आदि पचास से अधिक गाय पालते हैं इन सभी की गाय(बछिये) बीती शाम जंगल से चारा चरने के बाद जब घर लौटी तो अचानक कुछ गाय की तबियत बिगड़ने लगी जिस पर गो पालकों ने चिकित्सक को बुलाया गया और अचानक हालत खराब हुई गोवंश को दिखाया परन्तु तब तक पाँच गौवंशो की मौत हो गई।
यहीं नही डॉक्टर के पहुंचने तक बाकि गौवंशों की भी हालत गम्भीर बन गई। एक तरफ जहां डॉक्टर गोवंशों के इलाज में जुटे हैं तो वहीं दूसरी तरफ घटना को लेकर गाँव मे हड़कम्प मच गया है गौ पालकों सहित ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।