Breaking Newsउत्तरप्रदेश

पांच लाख कीमत की स्मैक के साथ चार गिरफ्तार

पकड़े गए आरोपियों के पास से अवैध असलाह कारतूस खोका सहित नशीला प्रदार्थ बरामद

खबर वाणी / भगत सिंह

मुजफ्फरनगर। जनपद की थाना शहर कोतवाली पुलिस के हाथ उस वक्त बड़ी सफलता लगी जब पुलिस संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग एवं तलाशी अभियान में लगी थी, बताया जा रहा है कि थाना कोतवाली पुलिस क्षेत्र के शामली रोड काली नदी के पास गश्त पर थी तभी पुलिस को एक ही स्थान पर खड़े हैं कुछ युवक संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए पुलिस को देख मौके से एक बाइक पर सवार दो युवक तो फरार हो गए, जबकि मोके से पुलिस ने घेराबंदी करते हुए 4 आरोपियों को धर दबोच लिया।

पकड़े गए आरोपियों के पास से अवैध असलाह, कारतूस खोका सहित भारी मात्रा में नशीला प्रदार्थ किया गया जिसकी बाजारी कीमत पांच लाख रूपये बताई जा रही है आज पुलिस ने पूछ ताछ के बाद पकड़े गए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा छेड़े गए विशेष अभियान संदिग्ध वाहन/ व्यक्तियों, नशा खोरी,मादक प्रदार्थ एवं इसकी संलिप्तता में आरोपियों की धर पकड़ अभियान के क्रम में थाना शहर कोतवाली पुलिस के हाथ उस वक्त बड़ी सफलता लगी जब पुलिस संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग एंव तलाशी अभियान में लगी थी।

बताया जा रहा है की थाना शहर कोतवाली पुलिस के वरिष्ठ उपनिरीक्षक राकेश शर्मा उपनिरीक्षक जय प्रकाश भास्कर, उप निरीक्षक अक्षय शर्मा,
हैड कांस्टेबिल अमित तेवतिया, जितेंद्र कांस्टेबिल अलीम, विपिन राणा एंव अरविन्द कुमार आदि क्षेत्र में वाहन चेकिंग एवं संदिग्ध वाहन व्यक्तियों की तलाशी अभियान में जा रहे थे जब टीम क्षेत्र के शामली रोड पर स्थित काली नदी पुल के पास पहुंची तो वहां 6 युवक पुलिस को संदिग्ध अवस्था में खड़े दिखाई दिए जैसे ही पुलिस उनके नजदीक पहुंची तो उनमें से दो युवक मोटरसाइकिल से भाग खड़े हुए जबकि मोके पर ही खड़े चार युवकों को पुलिस ने घेरा बन्दी करते हुए धर दबोच लिया।

पकड़े गए चारों युवकों के पास से तलाशी के दौरान पुलिस को 300 ग्राम (स्मैक) नशीला पदार्थ जिसकी कीमत करीब ₹500000 बताई गई है एवं अवैध असलाह 315 बोर का तमंचा ,दो जिंदा व् एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया पुलिस पकड़े गए आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने ले आई।

जहां पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम:

1: मोफीक पुत्र अब्दुल करीम निवासी वार्ड नंबर 7 अंसारी मोहल्ला कस्बा व थाना पश्चिमी फतेहगंज जनपद बरेली।

2: मेहरबान पुत्र छोटे निवासी उपरोक्त।

3: तेजेन्द्र पुत्र महिपाल निवासी ग्राम सीमली थाना शाहपुर जनपद मु0 नगर।

4: अब्बास पुत्र हाजी भूरा निवासी किदवई नगर थाना शहर कोतवाली मु0 नगर बताएं है पुलिस ने आज पकड़े गए आरोपियों को पूछ ताछ के बाद जेल भेज दिया है।

Tags

Related Articles

Back to top button