Breaking Newsउत्तरप्रदेश

विभिन्न मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन

नगर पालिका प्रशासन सहित पालिकाध्यक्ष, गोपाल त्यागी पर लगाये भेद भाव करने के आरोप

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। जनपद में आज नगर पालिका प्रशासन में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब सफाई कर्मचारियों ने अपने नेता के साथ नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर पालिकाध्यक्ष सहित पालिका प्रशासन,एंव गोपाल त्यागी पर विभिन्न मांगों को लेकर नाराजगी व्यक्त की और गंभीर आरोप लगाए है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज नगर पालिका परिषद में सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले एंव अध्यक्ष चमन लाल ढींगान के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक सफाई कर्मचारियों ने पालिका परिषद में अपनी मांगो को लेकर जमकर हंगामा काटा व् बाद में अपनी मांगों से सम्बंधित ज्ञापन पालिका अधिकारीयों को सौंपा। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी के नाम सौंपे ज्ञापन में सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगें, पालिका प्रशासन द्वारा सफाई कार्य पर आउटसोर्सिंग पर रखे गये सफाई कर्मचारियों का वेतन जो कि पिछले 4 माह से बकाया है जिस कारण सफाई कर्मचारियों की भूखे मरने की नौबत आ गयी है उनको उनका वेतन अतिशीघ दिलाया जाये।

पालिका प्रशासन द्वारा आउटसोर्सिग पर रखे गये सफाई कर्मचारियों का जो 2 पी 0 एफ 0 उनके वेतन से काटा जा रहा है उसका अभी तक कुछ अता पता नहीं है उसका पूर्ण भुगतान ठेकेदार के माध्यम से तुरन्त दिलाया जाये व पालिका द्वारा जमा कराया गया अंशदान का भी भुगतान तुरन्त कराया जाये।

पालिका में कार्यरत स्थाई सफाई कर्मचारियों को 1500 / – रूपये ठण्डी वर्दी के 3 जो देय है तुरन्त दिलाये जाये सभी सफाई कर्मचारियों का आयुष्मान कार्ड नगर पालिका अपने माध्यम से कैम्प लगवाकर बनवायें जिससे सफाई कर्मचारी किसी बीमारी से ग्रस्त होने पर अपना इलाज करा सके, कार्यवाहक सफाई नायकों का स्थायीकरण करते हुए उन्हें स्थाई सफाई नायक 5 के पद पर पदोन्नत किया जाये। स्वास्थ्य विभाग में हल्का नं 05 में स्थायी सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए एक स्थाइ बाबू , ( लिपिक ) की नियुक्ति की जाये जिससे सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का समय पर निदान हो सके। यहां पहुंचे सफाई कर्मचारियों ने आरोप लगाते हुए बताया की शासनादेशानुसार 24 मई 2019 से आउसोर्सिंग पर रखे गये सफाई कर्मचारियों को रूपये 308.18 प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किये जाने के आदेश शासन द्वारा किये गये थे जबकि इसके विपरीत 253.00 रूपये का भुगतान किया जा रहा है।

इस बीच भुगतान किये गये अन्तर का एरियर ठेका सफाई कर्मचारियों को तुरन्त दिलाया जाये वर्तमान में शासनादेशानुसार आउसोर्सिंग पर रखे गये सफाई कर्मचारियों को रूपये 336.85 प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किये जाने के आदेश शासन द्वारा किये गये है जो किये जाये। पूर्व में पालिका को दिनांक 17-1-2021, 17-2-2021 व 23-2-2021 में जो मांग पत्र दिये गये थे उन पर समझौता वार्ता 15 दिन बीत जाने के बाद भी किसी भी मांग का कोई निस्तारण अभी तक नहीं किया गया है। आदि विभिन्न मांगो को लेकर आज सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए कहा की अगर जल्द ही हमारी मांगे नही मानी गई तो सफाई कर्मचारी संघ धरना प्रदर्शन, भूख हडताल व कामबन्द हडताल के लिये बाध्य होगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी पालिका प्रशासन एवं शासन की होगी ज्ञापन देने वालों में चमन लाल ढिंगान अध्यक्ष अरविन्द ( सोनू मचल ) महामंत्री सफाई कर्मचारी संघ नगर पालिका परिषद, मुजफ्फरनगर सहित दो दर्जन से अधिक सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button