DM-SSP ने पंचायत चुनाव के लिए किया डोर टू डोर निरीक्षण, चुनाव संबंधित कार्यों में किसी भी कीमत पर लापरवाही बर्दाश्त नही- DM

खबर वाणी भगत सिंह
मुज़फ़्फ़फ़नगर। जनपद में पंचायत चुनाव – पोलिंग बूथ / सेंटर का जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने एस एस पी अभिषेक यादव को साथ लेकर जहां डोर टू डोर निरीक्षण किया,तो वहीं खामियां मिलने पर अधिनिस्थ अधिकारीयों को भी आड़े हाथों लेकर जमकर फटकार लगाई है, जिलाधिकारी का कहना है की चुनाव सम्बंधित कार्यों में किसी भी कीमत पर लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी आज जनपद के मंसूरपुर क्षेत्र के कई गांव में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खतौली क्षेत्र के दो अधिकारीयों को मोके पर ही लापरवाही बरतने पर जमकर हड़काया है।
मंसूरपुर प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद मुज़फ्फरनगर में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मु०नगर सैल्वा कुमारी जे० व एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा आज जनपद के थाना मंसूरपुर के गांव मंसूरपुर, एंव जोहरा के संभ्रात व्यक्तियों के साथ चुनाव को लेकर मीटिंग आयोजित की गयी।
इस मीटिंग में लोगों से चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने, माहौल बिगाडने वाले असामाजिक तत्वों तथा अवैध शराब की बिक्री और अपने पक्ष में वोट देने के लिए डराने/धमकाने/प्रलोभन देने वाले व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस व प्रशासन को देने की अपील की गई।
तो वहीं ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया की आप निर्भीक होकर अपना मतदान करें किसी भी अप्रिय घटना या ऐसे व्यक्ति की सूचना तुरन्त स्थानीय पुलिस एंव प्रशासनिक अधिकारीयों को दें जोकि वोटरों को डराने, धमकाने, अवैध शराब पिलाने आदि के क्रिया कलापों में हों।
आप लोग डरे नही खुलकर अपनी बात हम लोगों को बताएं ताकि समय रहते ऐसे तत्वों पर लगाम लगाई जा सके वहीं एस एस पी अभिषेक यादव ने कहा की चुनाव के समय किसी भी प्रकार की दबंगता, गुंडई, आराजकता माहौल बिगाड़ने जैसी वारदातें होने पर सख्त से सख्त क़ानूनी कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने कहा की हमारी पुलिस जनपद भर में राउंड दा राउंड घूमेंगी और खाली गाड़ियों को साथ लेकर घूमेंगी यदि कही पर भी किसी प्रकार की गड़बड़ी आदि पाई गई तो उक्त आरोपी को गाड़ी में डाल लिया जायेगा।और सख्त कार्यवाही की जायेगी यहां मीटिंग के दौरान चुनाव सम्बंधित कार्यों में लापरवाही के चलते एस डी एम खतौली सहित एक अन्य अधिकारी को भी जिलाधिकारी महोदया ने जमकर हड़काया है।