Breaking Newsछत्तीसगढ़
राजधानी रायपुर में लगा 10 दिनों का सम्पूर्ण लॉकडाउन, बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लिया गया फैसला

खबर वाणी ब्यूरो
रायपुर। देश में बढ़ते कोरोना की रफ्तार अब हालात को बेकाबू कर रही हैं। देेेश रोजाना लाखों की संख्या में केस सामने आ रहे हैं जिसके चलते देश की राज्य सरकारें अपने-अपने हिसाब से सख्ती बरत रहीं हैं। कुछ राज्यों में नाइट कर्फ्यू तो कहीं वीकली लॉकडाउन लगाया गया हैं।
फिलहाल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से सरकार ने संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया हैं। राज्य सरकार ने 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक राजधानी में संपूर्ण लॉकडाउन का एलान कर दिया है।
बता दें कि सरकार ने यह फैसला एक दिन में रिकॉर्ड 2821 मामले सामने आने के बाद किया हैं। पिछले 24 घंटे में रायपुर में कोरोना से 26 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।