Breaking Newsउत्तरप्रदेश
भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, किसी तरह की नही होती कोई परेशानी सभी लोगों को लगवानी चाहिए कोरोना वैक्सीन – विधायक

खबर वाणी भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। जनपद के क़स्बा ख़तौली से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने आज गुरुवार को ख़तौली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना का टीका लगवाया। यहाँ टीकाकरण के उपरांत विधायक ने की लोगों से बाच चीत उन्होंने कहा कि यह टीका विश्व की नई उम्मीद है।
यह कोरोना से लड़ने की ऊर्जा, नए व संकल्पित भारत की पहचान और हमारे वैज्ञानिकों की आत्मनिर्भरता का परिचय है।
विधायक विक्रम सैनी ने सभी शहरवासियों से कोविड-19 के टिका लगवाने के लिए भी अपील की और कहा की सभी को बढ़ चढ़कर लगवाना चाहिए कोरोना का टीका, विधायक ने बताया कि टीका लगने के बाद वह बिल्कुल स्वस्थ हैं। टीकाकरण की प्रक्रिया के दौरान सहयोग करने वाले समस्त मेडिकल स्टाफ को उन्होंने धन्यवाद दिया है।