Breaking Newsउत्तरप्रदेशदिल्ली NCR

जब मुझे भाई शमास की फिल्म के लिए गाने की पेशकश हुई तो मैंने तुरंत हां कर दी- नवाज

खबर वाणी सवांददाता

मुज़फ्फरनगर। बुढ़ाना आजकल फिल्म एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी एक्टिंग से दुनियाभर के दर्शकों को प्रभावित कर अपना दीवाना बना रखा है। एक्टिंग के साथ साथ अब उन्होंने सिंगर की दुनिया में भी कदम रख लिया है। दरअसल अपनी फिल्म बोले चूड़ियां के गाने स्वैगी चूड़ियां को नवाजुद्दीन ने अपनी आवाज से ही सजाया है। हाल ही में यह गाना रिलीज हुआ है। इसमें नवाजुद्दीन चूड़ियां व सलवार कमीज पहने अपने गीत की धुन पर थिरकते दिख रहे हैं।

नवाजुद्दीन ने कहा कि मैंने हमेशा अपने प्रशंसकों के लिए कुछ नया और अनूठा प्रयोग करने का लक्ष्य रखा। जब मुझे मेरे भाई शमास नवाब सिद्दीकी की फिल्म के लिए गाने की पेशकश की गई तो मैंने तुरंत हां कर दी। उन्होंने ये भी कहा कि मैं हमेशा कहता हूं कि मैं कुछ नया करना चाहता हूं और अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलना चाहता हूं। यह गाना भी मैंने इसलिए ही किया है। मुझे उम्मीद है कि मेरे प्रशंसक भी इस गाने का पूरा पूरा आनंद लेंगे।

नवाजुद्दीन ने लगातार कुछ नया कर दर्शकों को चकित करने का ही काम किया है। एक कलाकार के रूप में उन्होंने प्रस्तुति के विभिन्न रूपों को चित्रित किया है। चाहे वह थियेटर हो, फिल्में हों या फिर वेब सीरीज हो। पिछले महीने रिलीज हुआ उनका पहला म्यूजिक एल्बम बारिश की जाए को लोगों से बहुत प्यार और प्रशंसा मिली थी। यह गाना यूट्यूब पर रिलीज होते ही हिट हो गया था।

यह अब तक के सबसे लोकप्रिय गानों की लिस्ट में शामिल हो गया है। रोमांटिक ड्रामा फिल्म बोले चूड़ियांं नवाजुद्दीन के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि इससे उनके भाई शमास नवाब सिद्दीकी निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं। फिल्म में नवाजुद्दीन तमन्ना भाटिया के साथ रोमांस करते दिखेंगे। बोले चूड़ियां से नवाजुद्दीन पर्दे पर अपनी छवि बदलने जा रहे हैं।

वह इसमें एक बिल्कुल अलग अवतार में नजर आएंगे। यह फिल्म एक ऐसे प्रेमी जोड़े की कहानी है, जो छोटे से गांव में रहता है। राजपाल यादव भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। अन्य कलाकारों में कबीर दुहन सिंह, आदित्य श्रीवास्तव और बुढ़ाना क्षेत्र के गांव लोई के मुरसलीन कुरैशी आदि हैं। नवाजुद्दीन निर्देशक कुशान नंदी की फिल्म जोगिरा सारा रारा को लेकर भी चर्चा में हैं।

इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री नेहा शर्मा व संजय मिश्रा भी नजर आएंगे। फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही हैं। वे फिल्म नो लैंड्समैन में भी दिखेंगे। प्रख्यात संगीतकार एआर रहमान बतौर को-प्रोड्यूसर और संगीत निर्देशक इस फिल्म से जुड़े हैं।

Tags

Related Articles

Back to top button