Breaking Newsउत्तरप्रदेश

कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने किया गंगा में स्नान

आश्रमों में हुआ रात भर सत्संग प्रवचन कीर्तन, बांटा खिचड़ी का प्रसाद

खबर वाणी भगत सिंह

मुजफ्फरनगर। पौराणिक तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर दूर दराज क्षेत्रों से आए लाखों श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा में डुबकी लगाई और विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना कर श्रद्धा भक्ति भाव से प्रसाद चढ़ाया। इस दौरान अनेक जगहों पर भंडारे का भी आयोजन किया गया जिनमें श्रद्धालुओं को खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया।

मुख्य गंगा घाट पर मंगलवार की तड़के ही कार्तिक पूर्णिमा का मुख्य स्नान प्रारंभ हो गया था। श्रद्धालुओं ने हर हर गंगे जय गंगे मैया के नारों की जयघोष के साथ पतित पावनी गंगाजी में स्नान किया। इसके बाद शुकदेव मंदिर, हनुमत धाम, गणेश धाम, शिव धाम, दुर्गा धाम, मां पीतांबरा धाम, महाशक्ति सिद्ध पीठ, श्री गंगा मंदिर आदि मंदिरों में पूजा अर्चना कर भक्ति भाव से प्रसाद चढाया।

प्राचीन अक्षय वट वृक्ष की परिक्रमा कर धागा बांध कर अपने परिवार की खुशहाली के लिए मन्नतें मांगने वाले श्रद्धालुओं की दिन भर भीड़ लगी रही। तीन सदी के युग दृष्टा ब्रह्मलीन स्वामी कल्याण देव महाराज की समाधि व कारगिल शहीद स्मारक पर भी श्रद्धालुओं ने पुष्प चढ़ाकर उनको नमन किया।

नगरी के अनेक आश्रमों में भंडारे का भी आयोजन हुआ। जिनमें साधु-संतों व श्रद्धालुओं को काली दाल की खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। भारत स्काउट एंड गाइड व नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवकों ने गंगा घाट तथा मंदिरों में प्रसाद चढ़ाने में सहयोग प्रदान किया।

इसके अलावा सत साहेब आश्रम, महाशक्ति सिद्ध पीठ, श्री महेश्वर आश्रम, नव ग्रह शनि धाम, प्राचीन दंड़ी आश्रम, सत साहेब आश्रम, मानव निर्माण योग आश्रम, गुरूकुल आश्रम, सच्चा बाबा का आश्रम, रविदास आश्रम, विश्वकर्मा मंदिर, सैनी मंदिर आदि में रात भर सत्संग प्रवचन भजन कीर्तन कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। एसडीएम जानसठ अभिषेक कुमार, एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव, अपर मुख्य अधिकारी जितेंद्र कुमार, सीओ राम आशीष यादव, मेला कोतवाल सचिन शर्मा, प्रभारी निरीक्षक सुशील सैनी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button