Breaking Newsउत्तरप्रदेश

गांव की राजनीती में बुरे फंसे बसपा विधायक नूर सलीम राणा, विधायक सहित 21 नामजद पर हुई FIR

बसपा के पूर्व विधायक सहित 21 नामजद व 30 अज्ञात के खिलाफ मारपीट के मामले में दर्ज हुई, FIR

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। जनपद के थाना शहर कोतवाली अंतर्गत गांव सुजडु की राजनीति में फंस गये चरथावल विधानसभा से बसपा के पूर्व विधायक ,पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर विधायक सहित 21 नामजद तो वहीं तीस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जाँच पड़ताल शुरू की गई है।

मुजफ्फरनगर की नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव सुजडू में मतदान के बाद चुनावी रंजिश में घर में घुसकर मारपीट के मामले में पूर्व विधायक नूर सलीम राणा बुरे फंस गए है।

आरोप है कि फैसले के लिए पूर्व विधायक ने पीड़ितों को अपने घर बुलाया तो हमलावर पक्ष ने फिर से पूर्व विधायक के घर पर ही हमला बोल दिया और पीड़ितों के साथ जबरदस्त मार पीट कर दी किसी तरह पीड़ितों ने मोके से भागकर जहां अपनी जान बचाई तो पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्यवाही की गुहार लगाई है मामले में पुलिस ने पूर्व विधायक समेत 21 नामजद व 30 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली और अपनी जाँच पड़ताल भी शुरू कर दी है।

दरअसल गांव सुजडू से जुल्फकार अली व महताब ने प्रधान प्रत्याशी के लिए इस बार चुनाव लड़ा है सोमवार शाम मतदान समाप्त होने के बाद जुल्फकार का बेटा शाहफैसल अपने घर के बाहर खड़ा था। बताया जा रहा है की तभी दूसरे पक्ष के अब्दुल रहीम ने उसके साथ चुनाव को लेकर टोका टोकी कर दी आरोप है कि विरोध करने पर आरोपी ने अपने साथियों को बुला लिया और उसके परिवार के साथ घर में घुसकर मारपीट कर दी।

पीड़ित पक्ष का आरोप है कि वे लोग शिकायत करने थाने पर जा रहे थे की इसी बीच उसके भाई शाहिद राणा के पास बसपा के पूर्व विधायक नूर सलीम राणा का फोन आया। पूर्व विधायक ने उन्हें फैसले के लिए अपने आवास पर बुला लिया आरोप है कि आरोपी पक्ष के लोग पहले से पूर्व विधायक के आवास पर मौजूद थे।

बताया जा रहा है की आरोपी पक्ष के लोगों ने आवास का गेट बंद कर पूर्व विधायक की मौजूदगी में ही सभी के साथ मारपीट की गयी है। पीड़ित पक्ष के लोग किसी तरह वहां से अपनी जान बचाकर भागे और मामले की सूचना पुलिस को दी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी थी लेकिन आरोपी मोके से फरार हो गए बाद में पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने तहरीर पर पूर्व विधायक नूर सलीम राणा, अब्दुल रहीम, गुलफाम, इजराउल हक, जावेद, अखलाक, शान, दीन मौहम्मद, सलमान, सखावत, महताब, महराज, महताब, सरताज, मुन्ना, दराब, आरिफ, माजिद, रिजवान, शादाब निवासीगण सुजडू व 30 अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली।

पुलिस ने घायलों का मैडिकल कराते हुए हमलावर पक्ष से अब्दुल रहीम को गिरफ्तार कर लिया है जबकि बाकि की जांच पड़ताल की जा रही है जो लोग दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। मामले में सीओ सिटी कुलदीप कुमार का कहना है की उक्त मामले में तहरीर आई थी रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है जाँच पड़ताल की जायेगी जो लोग भी इसमें दोषी होंगे किसी भी कीमत पर बक्शा नही जायेगा।

Tags

Related Articles

Back to top button