Breaking Newsउत्तरप्रदेशनोएडा

नोएडा में बनेंगे 8 नए थाने,2 नवंबर को वीडियो कॉलफ्रेंस कर मुख्यमंत्री करेंगे ब्लू प्रिंट पर समीक्षा

खबर वाणी संवाददाता

नोएडा। जिले में बढ़ते अपराध को देखते हुए नोएडा पुलिस ने जिले में अपराध पर लगाम लगाने के लिए 8 नए थानो का ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है। जिसको 2 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वीडियो कॉलफ्रेंस के जरिए ब्लू प्रिंट की समीक्षा करेंगे। 8 नए थानों को लेकर नोएडा पुलिस की तरफ से तैयारी तेज हो गई है। गौरतलब है कि करीब 2 साल पहले नोएडा में 8 नए थानों के निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। जिनमें फेस वन, ओखला, सेक्टर-142, 115, 106, 63, 48 व दादरी एनटीपीसी थानों के प्रस्ताव है। बता दें कि नोएडा में कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद भी अपराधों में कोई खास कमी दिखाई नहीं दी है। इसलिए नोएडा जिले में अपराध कम करने के लिए नोएडा कमिशनरेट मैं इन नए थानों के क्षेत्र का नक्शा पुलिसकर्मियों की संख्या थाना व चौकी निर्माण के लिए जगह चिन्हित का काम किया जा रहा है। पुलिस सूत्रों की मानें तो शुक्रवार को थाना फेस वन के निर्माण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने चैप्टर 5 हरौला स्थित बरात घर का भी दौरा किया था। कयास लगाए जा रहे हैं कि बरात घर या फिर उसके आसपास ही फेस वन थाना बनाया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button