Breaking Newsउत्तरप्रदेशगाजियाबाद

समाज सेवा के लिए आगे आएँगी कॉउन्सिल ऑफ़ उद्योग व्यापर मंच की महिला व्यापारी-रिम्मी राजोरा

खबर वाणी सवांददाता

गाज़ियाबाद। जैसा की ज्ञात है कि 45 दिनों से अधिक समय से भी काउंसिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच तथा उसके पदाधिकारी गरीब परिवारों की मदद कर रहे हैं जिसमें शुरुआती दिनों में कोरोना से पीड़ित परिवारों को पका हुआ खाना निशुल्क पहुंचाया जा रहा था और उसके पश्चात सुखा राशन का वितरण कार्यक्रम लगातार जारी है। जिसके लाभार्थी गरीब परिवार, मजदूर व ऐसे लोग जिन की नौकरी छूट गई है वह बन रहे हैं। अब इस सेवा में काउंसिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच की गाजियाबाद महिला मोर्चा अध्यक्ष रिम्मी राजोरा ने अपनी महिला व्यापारियों के साथ मिलकर सूखे राशन वितरण का आयोजन किया। गाजियाबाद महिला अध्यक्ष रिम्मी जी ने कहा की हमारे संगठन के साथी “सच्ची सेवा ही संगठन” के अनुसार इस वैश्विक महामारी में समाज सेवा का बहुत अच्छा उदहारण दे रहें हैं सभी साथी बधाई के पात्र हैं, हम व्यापारी महिलाओं का सहयोग भी सदैव हर प्रकार से संगठन के साथ है। महानगर उपाध्यक्ष मंजू लाल ने बताया की कॉउन्सिल ऑफ़ उद्योग व्यापर मंच सदैव ही व्यापारियों के हित के विषय में कार्य करती आई है और इस लॉकडाउन में भी हर प्रकार की सहायता कर रही है। इस अवसर पर महिला व्यापारियों में निशा चौहान, नरगिस सिद्दीकी, माधुरी सेंगर, निशा ठाकुर, रितु गोयल, सविता अग्रवाल, रंजना गुप्ता और रुबीना आदि महिलाएं शामिल रहीं।

सच्ची सेवा ही संगठन की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह जी ने रिम्मी राजोरा का धन्यवाद देते हुए कहा की महिला व्यापारियों का काउंसिल ऑफ उद्योग व्यापर मंच के साथ जुड़ना काउंसिल को एक नई शक्ति प्रदान करता है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोगियों के रूप में जिला महामंत्री विकास राजोरा, महानगर अध्यक्ष गणेश गौतम, महानगर महामंत्री गौरव श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी मोहम्मद सोहेल, कार्यक्रम संयोजक श्री प्रतीक सिन्हा, मंडल उपाध्यक्ष प्रकश नागदा, शैंकी वोहरा आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button