Breaking Newsउत्तरप्रदेश

ग्राम प्रधान के भाई से बिना लाइसेंस की दवाइयों का बड़ा जखीरा हुआ बरामद

भारी मात्रा में मिली एक्सपाइरी दवाइयाँ, नगर मजिस्ट्रेट, ड्रग इंस्पेक्टर सहित स्थानीय पुलिस ने की संयुक्त कार्यवाही की छापेमारी

खबर वाणी भगत सिंह

मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गाँव शेरनगर के नेशनल हाईवे 58 स्थित शेरनगर गांव में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब नगर मजिस्ट्रेट, ड्रग इंस्पेक्टर, एवं स्थानीय पुलिस द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की गई जिसमें बिना लाइसेंस के भारी मात्रा में दवाइयों का बड़ा जखीरा बरामद किया गया है। बरामद दवाइयों में भारी मात्रा में एक्सपायरी दवाइयां और प्रतिबंधित दवाइयां भी यहां टीम द्वारा जप्त की गई है। बता दे कि ड्रग इंस्पेक्टर और नगर मजिस्ट्रेट की माने तो लाखों रुपए की दवाइयां यहां टीम द्वारा जप्त की गई है हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गया है स्थानीय ग्रामीणों की माने तो मौजूदा ग्राम प्रधान के भाई के घर में यह बड़ा दवाई का जखीरा अधिकारियों ने पकड़ा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मामला जनपद मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी क्षेत्र अंतर्गत संवेदनशील गांव शेर नगर का बताया जा रहा है जहां नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह एवं ड्रग विभाग को काफी दिनों से गांव में भारी मात्रा में बिना लाइसेंस दवाइयों के स्टॉक की जानकारी मिल रही थी जिसके चलते आज नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह द्वारा टीम का गठन करते हुए ड्रग इंस्पेक्टर और थाना नई मंडी कोतवाली पुलिस के साथ बताए गए स्थान पर छापेमारी अभियान चलाया।

जहां मौजूदा ग्राम प्रधान के भाई के घर में जब टीम द्वारा छापेमारी की गई तो टीम की आँखे उस वक्त खुली की खुली रह गई जब टीम ने देखा की एक कमरे में दवाइयों का बड़ा जखीरा भरा हुआ पड़ा है यहीं नही एक मारुती कार में भी दवाइयाँ भरी हुई थी।

पुलिस एंव नगर मजिस्ट्रेट की छापेमारी पड़ते ही हालाँकि आरोपी मोके से फरार हो गया और घर में सिर्फ महिलाएं और बच्चे ही मिले लेकिन वे भी पुलिस को देख घर से इधर उधर हो लिए।

यहां टीम ने नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह के नेतृत्व में पूरे घर की तलाशी लेकर तमाम दवाइयों की बारीकी से जांच पड़ताल की तो मामला गहराता चला गया यहाँ टीम को भारी संख्या में एक्सपायरी डेट की भी दवाइयाँ मिली तो वहीं प्रतिबन्धित दवाइयाँ भी मिली है।

बताया जा रहा है कि यहां कुछ दवाइयां ऐसी भी मिली जिन पर एम०आर०पी रेट और एक्सपायरी डेट को मिटाकर नई डेट डालकर दवाइयों को सप्लाई किया जाना भी पाया गया।

टीम ने यहाँ से बरामद सारी दवाइयाँ और अन्य सामान जप्त कर लिया और आगे की कार्यवाही में जुट गई नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह की माने तो कई दिनों से उन्हें यहां दवाइयों के बड़े जखीरे की सूचनाये मिल रही थी।

यहाँ छापेमारी के दौरान आरोपी नही मिला और न ही कोई यहाँ दवाइयों के प्रति कोई लाइसेंस ही दिखा पाया टीम द्वारा तमाम दवाइयों को जप्त करते हुए आरोपी के खिलाफ जाँच पड़ताल के बाद सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।

उधर सूत्रों की माने तो आरोपी मौजूदा ग्राम प्रधान का भाई है तथा वह गांव दर गांव एंव अन्य कस्बों में दवाइयों की सप्लाई के गौरख धंदे में लगा हुआ था बताया जा रहा है की उक्त आरोपी बिना लाइसेंस नकली व एक्सपायर दवाइयों का भी कारोबार करता था।

Tags

Related Articles

Back to top button