Breaking Newsउत्तरप्रदेश

अंतरराज्यीय गांजा तस्करों सहित एक कुंटल गांजा बरामद, फरार तस्करों की तलाश में जुटी पुलिस

खबर वाणी भगत सिंह

मुजफ्फरनगर। क्राइम ब्रांच की टीम व बुढाना पुलिस ने संयुक्त रूप से मुखबिर की सूचना पर अंतर राज्य गांजा तस्करो से 100 किलो गांजा बरामद किया है वहीं आंध्र प्रदेश से उत्तर प्रदेश व अन्य प्रदेशों में करते थे गांजे की तस्करी पुलिस ने मेरठ करनाल हाईवे सठेड़ी मोड पर चेकिंग के दौरान कार से किया 100 किलो गांजा बरामद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है तो वही दो आरोपी मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। फिलहाल पुलिस फरार तस्करों की तलाश में जुटी है।

दरअसल मामला बुढाना थाना क्षेत्र के बायवाला चौकी का है जहां पर मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश अनुसार मुजफ्फरनगर क्राइम ब्रांच व बुढाना पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से मुखबिर की सूचना पर रात्रि के समय चेकिंग अभियान चला रखा था मेरठ करनाल हाईवे बायवाला चौकी के निकट सठेड़ी मोड़ पर एक स्कॉर्पियो को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस को देखकर भागने लगे पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी की घेराबंदी कर स्कॉर्पियो गाड़ी को पकड़ लिया।

और पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी की चेकिंग के दौरान उसमें से 100 किलो गांजा बरामद किया है पुलिस ने इमरान पुत्र में मेहरदीन गांव निरपुडा थाना दोघट जनपद बागपत, व शकील पुत्र नसीमुद्दीन मेन बाजार कस्बा थाना झिंझाना शामली, को गिरफ्तार किया है।

वहीं मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर आयुब पुत्र शफीक निवासी हुसैनपुर कला, और इरफान पुत्र शकूर अहमद भागीरथी विहार गोकलपुरी दिल्ली,भागने में सफल रहे। बुढाना पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम ने संयुक्त रुप से पकड़े गए 100 किलो गांजे वाली टीम को मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा उचित इनाम देने की भी घोषणा की है।

Tags

Related Articles

Back to top button