स्मेक पीने के लिए करते थे स्नैचिंग और लूटपाट, पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार
एसआई मुनेश को शालीमार गार्डन चौकी मिलते ही इलाके में अपराध हुआ कम

खबर वाणी संवाददाता
गाज़ियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र के शालीमार गार्डन इलाके में लूटपाट, स्नैचिंग, और चोरी की बढ़ती घटना को देखते हुए, डीआईजी / एसएसपी गाजियाबाद अमित पाठक ने शालीमार गार्डन चौकी से सब इंस्पेक्टर पंकज शर्मा को हटाकर इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की प्रहलाद गढ़ी चौकी से सब इंस्पेक्टर मुनेश सिंह को शालीमार गार्डन चौकी पर तैनाती दी है।
जिसके बाद शालीमार गार्डन चौकी का चार्ज संभालते ही सब इंस्पेक्टर मुनेश सिंह ने बढ़ती चोरी लूटपाट स्नेचिंग की घटना को देखते हुए शालीमार गार्डन में पुलिस चेकिंग बढ़ा दी और शालीमार गार्डन इलाके में रात दिन चेकिंग अभियान चलाकर लूटपाट और चोरी करने वाले गैंग की धरपकड़ शुरू कर दी है।
शुक्रवार की रात शालीमार गार्डन इलाके के शिव चौक पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल की जाने वाली स्पोर्ट मोटरसाइकिल केटीएम और तमंचे के साथ लूट का सामान बरामद किया है।
आपको बता दें कि शालीमार गार्डन में चौकी इंचार्ज द्वारा पकड़े गए दो शातिर लुटेरों के बाद शालीमार गार्डन निवासियों ने कुछ हद तक राहत की सांस लेनी शुरू कर दी है, वही शालीमार गार्डन के निवासियों का कहना है कि शालीमार गार्डन चौकी पर तैनात किए गए सब इंस्पेक्टर मुनेश सिंह से हमे काफी उम्मीद है, कि घनी आबादी वाले क्षेत्र शालीमार गार्डन इलाके में अब अपराध पर काफी हद तक अंकुश लग सकता है।
शालीमार गार्डन चौकी प्रभारी मुनेश सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ देर रात तक गस्त करते हैं। जिस कारण बदमाशों में एक ख़ौफ़ बना रहा है, मुनेश सिंह के लगातार सक्रियता और सराहनीय कार्य करने पर शालीमार गार्डन के कई लोगो ने तारीफ की है।
एसपी सिटी सेकंड ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए गए विशेष अभियान के दौरान बीती रात शिव चौक पर चेकिंग अभियान के दौरान राजेंद्र नगर से आ रहे एक स्पोर्ट मोटरसाइकिल पर सवार दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शहजाद और सुहेब निवासी शालीमार गार्डन के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 4 मोबाइल फोन तीन पीली धातु की चेन और घटना में इस्तेमाल तमंचा व स्पोर्ट मोटरसाइकिल बरामद की है।
वही एसपी सिटी सेकेंड ज्ञानेंद्र सिंह का यह भी कहना है कि गिरफ्तार आरोपी बहुत ही शातिर किस्म के अपराधी हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी सुनसान इलाकों में लोगों को अकेला देखकर वारदात को अंजाम देते थे, दोनो लुटेरे अधिकतर महिलाओं को अपना शिकार बनाते थे।
आपको बता दें कि दोनों बदमाश स्पोर्ट मोटरसाईकिल पर सवार होकर इलाके में घूमते थे और मौका मिलते ही घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया।