पति ने 2 अज्ञातों के साथ मिलकर पत्नी का गला घोंटकर पिलाया जहरीला पदार्थ, विवाहिता ने बदहवास में 112 को दी सूचना
विवाहिता का आरोप पति ने 2 अज्ञातों के साथ मिलकर जान से मारने का किया प्रयास

खबर वाणी वसीम अहमद
मुज़फ्फरनगर। ख़तौली थाना इलाके में सोमवार की देर रात उस वक़्त पुलिस महकमे में उस समय हड़कंप मच गया जब एक विवाहिता ने बदहवास हालात में उत्तर प्रदेश डायल 112 पुलिस को सूचना दी, कि उसके पति ने अपने 2 अज्ञात लोगो के साथ मिलकर उसका गला घोंटकर व जहरीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ जोर जबरदस्ती करते हुए जमकर मारपीट की है। और विवाहिता को जान से मारने का प्रयास किया गया है।
सूचना पाकर मौके पर पहूँची डायल 112 ने उक्त विवाहिता को घर मे अकेला बदहवास हालत में देख उसे एम्बुलेंस के द्वारा ख़तौली सीएचसी में भर्ती करा दिया गया। जहा स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहूच कर पीड़ित महिला व उसके परिजनों से घटना की जानकारी ली। उधर पुलिस ने चिकित्सकीय में उपचार कराकर उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
दरअसल पूरा मामला ख़तौली थाना इलाके के मंडी चौकी का है यहां सोमवार की देर रात घायल विवाहिता के पिता इरफान ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकि नवविवाहिता पुत्री ख़तौली में भारत धर्म काटे के निकट अपने मकान में अकेली थी कि तभी उसका पति शादाब पुत्र नसीम अपने साथ 2 अज्ञात युवकों को लाया और घर खाली करने व घर से बाहर निकलने की धमकी देने लगा। जिसका विवाहिता ने विरोध किया तो उक्त जनों ने उसको जान से मारने की नीयत से उसका एक ने गला घोंटा दूसरे ने उसको बदोचा ओर पति ने उसको जहरीला पदार्थ देने की कोशिश की गयी।
इस दौरान विवाहिता की चीख पुकार होते ही हमलावर भाग गए।जिसके बाद पीड़ित महिला ने तुरन्त 112 डायल को सूचना दी। मौके पर पहूँची पुलिस ने घायल व बदहवास महिला को ख़तौली सिएचसी भर्ती करने के बाद पीड़ित महिला से घटना की जानकारी ली जहा पीड़ित महिला का आरोप था कि उसकी शादी लोकडौन के दौरान 1 वर्ष पूर्व हुई थी।
जिसके बाद से ही उसका पति उसको प्रताड़ित करने लगा था।धीरे धीरे पहले विवाहिता का जेवर गिरवी रख दिया उसके बाद शादी का सारा सामान बेच दिया अब घर बेचने की फिराक में है जिसका पता लगते ही विवाहिता ने इसका विरोध करने लगी थी।
पीड़ित महिला का आरोप है उसका पति सारी संपत्ति बेच कर उसको बेघर कर व मारने का प्रयास कर रहा है।उधर पीड़ित महिला के परिजन घायल महिला का उपचार करा रहे है और पुलिस से उक्त घटना के सम्बंध में कठोर कार्यवाही की मांग करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। उधर पुलिस का कहना है घटना की जांच की जा रही है जाँच उपरांत आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायगी।