Breaking Newsउत्तरप्रदेश

पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, पकड़े तीन वाहन चोर, कब्जे से दो कार, दो मोटरसाइकिल सहित कई फर्जी नंबर प्लेट बरामद

खबर वाणी भगत सिंह

मुजफ्फरनगर। जनपद की थाना शहर कोतवाली पुलिस के हाथ उस वक्त बड़ी सफलता लगी जब पुलिस कोतवाली क्षेत्र में संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग एवं तलाशी अभियान में लगी हुई थी, यहां चेकिंग के दौरान तीन ऐसे शातिर चोर पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं जिनके कब्जे से दो कारें व दों मोटरसाइकिल बरामद की गई है पकड़े गए चोरों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे लोग वाहनों को चुराने का काम किया करते है और चोरी के वाहनों को औने पौने दामों में आस पड़ोस के जनपदों में बेच दिया करते है।

दरअसल पूरा मामला जनपद मुजफ्फरनगर के थाना शहर कोतवाली अंतर्गत रामलीला क्षेत्र से न्याजुपुरा रोड का बताया जा रहा है जहां गत रात्रि थाना शहर कोतवाली पुलिस कोरोना एवं लॉकडाउन की बन्दी होने के चलते संदिग्ध वाहन / व्यक्तियों की तलाशी एवं चेकिंग अभियान में लगी थी।

तभी पुलिस ने तीन ऐसे युवकों को चेकिंग के दौरान पकड़ लिया जिनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई पुलिस द्वारा पकड़े गए तीनो युवकों को थाने लाकर जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उनकी निशान देही पर खालापार क्षेत्र से चोरी की दो कारे और बरामद की गई है साथ ही साथ कई फर्जी नम्बर प्लेट भी पुलिस ने इनके पास से बरामद की है।

◆ पुलिस पूछ ताछ में पकड़े गए तीनो आरोपियों ने अपने नाम क्रमश

●1- शाहवेज पुत्र फुरकान निवासी जामियानगर गेट तालाब के पास कोतवाली नगर मु0नगर।

●2- सुहैल उर्फ बबलू उर्फ समद पुत्र शब्बीर निवासी गली नं0 2 चमारान फक्करशाह चौक के पास खादरवाला थाना कोतवाल नगर।

●3- ताहिर पुत्र इदरीश निवासी माता वाली गली खालापार थाना कोतवाली नगर मु0नगर बताये है जिनके पास से चोरी के निम्न वाहन बरामद किये गए है

◆ जिनमे एक अल्टो कार फर्जी नम्बर प्लेट की

एक वैगनआर कार रंग सिल्वर नं0 डीएल 7 सीक्यूएस 4271, एक बुलैट मोटरसाइकिल जिसका नम्बर डीएल 7 एसएके 8744, एक मोटरसाईकिल फैशन प्रो बिना नम्बर व कई फर्जी नम्बर प्लेटे भी पुलिस ने बरामद की है।

पकड़े गए आरोपियों के बारे में सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की पकड़े गए शातिर वाहन चोर चोरी की घटना को कारित करने के बाद चोरी किये वाहनों को आस पास के जनपदों में बेच दिया करते थे इनसे पूछ ताछ की जा रही है तथा इनके और साथियों के बारे में भी जानकारी की जा रही है जल्द ही इनके रैकिट को भी पकड़ा जायेगा।

पकड़े गए वाहन चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एस एस आई सतीश शर्मा, एस आई जयवीर सिंह, हैड कांस्टेबिल सतीश कुमार, संदीप कुमार, कांस्टेबिल प्रशांत कुमार, एंव नदीम मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Tags

Related Articles

Back to top button