ब्लॉक संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित, 3 दिन में होना चाहिए समस्या का समाधान वीडीओ संत प्रकाश

खबर वाणी संवाददाता
मुज़फ्फरनगर। जानसठ विकासखंड सभागार कक्ष में ब्लॉक संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन वीडीओ संत प्रकाश की अध्यक्षता में किया गया इस दौरान ब्लॉक में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाले फरियादियों की फरियाद को गंभीरता के साथ सुनकर उसके निस्तारण हेतु वीडीओ जानसठ ने अधीनस्थों को समय बाद तरीके से निस्तारण के आदेश देते हुए कहा कि 3 दिन में समस्या का समाधान किया जाना चाहिए।
बीडीओ संत प्रकाश ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि ब्लॉक सभागार में आज ब्लॉक संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें दो फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे जिनको अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित करते हुए 3 दिन में समस्या का समाधान करने के आदेश दिए गए हैं।
बीडीओ जानसठ ने बताया कि संपूर्ण समाधान दिवस में शासन की मंशा के अनुरूप समस्याओं का समाधान कराना उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल है इस दौरान मुख्य रूप से वीडियो संत प्रकाश पशु चिकित्सक डॉक्टर डीपी सिंह एडीओ सुभाष कुमार सेक्रेटरी शमीम अहमद आदि मौजूद रहे। फोटो बीडीओ संत प्रकाश जानसठ ब्लॉक में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर समस्या सुनकर उनका निराकरण के आदेश देते हुए