RLD का तहसील स्तर पर हंगामा प्रदर्शन, 9 सूत्रीय मांगों को लेकर RLD पदाधिकारियो ने तहसील पर किया धरना प्रदर्शन
एसडीएम बुढाना को राज्यपाल महोदय के नाम सौपा ज्ञापन

खबर वाणी कुलदीप वर्मा
मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में इस समय चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी है मुजफ्फरनगर जिले में चार तहसीलों पर राष्ट्रीय लोक दल ने हंगामा प्रदर्शन किया गया है। और राज्यपाल महोदय के नाम 9 सूत्रीय अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया है। जिसमें मुख्य मुद्दे बकाया गन्ना मूल्य भुगतान ना होना और सरकारी विभाग के बकाए पर सरकारी विभाग द्वारा आम जनमानस को परेशान करना आदि मांगे शामिल रही। किसानों का शुगर मिलों पर अभी भी 500 करोड रुपए से अधिक बकाया भुगतान बाकी है। बुढ़ाना में पूर्व ब्लाक प्रमुख विनोद मलिक के नेतृत्व में रालोद कार्यकर्ताओं के पदाधिकारियों ने पहुंचकर हंगामा प्रदर्शन किया और सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।
दरअसल मामला आज प्रदेश में राष्ट्रीय लोक दल द्वारा पूरे प्रदेश भर में किसान क्रांति दिवस कार्यक्रम मनाया गया है जिसके तहत सभी तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया है वहीं मुजफ्फरनगर में भी 4 तहसीलों पर धरना प्रदर्शन किया गया है जिसमें मुख्य रूप से बुढ़ाना तहसील में राष्ट्रीय लोक दल कार्यकर्ताओं ने तहसील पर धरना प्रदर्शन किया और अपनी 9 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन बुढ़ाना एसडीएम को सौंपा गया।
जिसमें मुख्य मांग शुगर मिल द्वारा गन्ना भुगतान समय पर ना होना। और सरकारी कर्मचारियों द्वारा किसानों का बकाया को लेकर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है ।वही राष्ट्रीय दल कार्यकर्ताओं का कहना है कि आज तक जो वादा सरकार ने 14 दिन के अंदर गन्ना भुगतान का किया था वह वादा आज तक सरकार पूरा नहीं कर पाई है अभी भी उत्तर प्रदेश की कई शुगर मिलों पर किसानों का 500 करोड़ से अधिक का बकाया शुगर मिलों पर बाकी है इस समय किसानों की कमर टूट चुकी है और किसानों की स्कूल में बच्चों की फीस व दवाइयों का खर्चा भी सही समय पर नहीं हो रहा है जिसको लेकर किसानों का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है।
लिहाजा उस बकाए को लेकर किसी भी प्रकार का दबाव किसान पर नही पड़ने दिया जाए। और गन्ना मूल्य किसान परामर्श समिति से सलाह लेकर गन्ने की पैदावार करने में आने वाली लागत के आधार पर गन्ना मूल्य निर्धारित किया जाए। इस प्रकार एमआरपी पर 5 रुपये बढ़ा दी गई है जो सरकार ने किसानों के साथ मजाक किया है किसान इस समय सरकार की रणनीतियों को समझ चुका है। बुढाना ब्लॉक प्रमुख विनोद मलिक ने बताया कि आज पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के आह्वान पर पूरे प्रदेश में 9 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील स्तर पर धरना प्रदर्शन किया गया है जिसमें सरकार की नीतियों से परेशान होकर लोग त्रस्त आ चुके हैं जिसमें किसानों का गन्ना बकाया भुगतान समय पर नहीं होना आज भी किसानों का शुगर मिलो पर बकाया भुगतान बाकी है।
और अगला सीजन शुरू होने वाला है किसानों का बकाया भुगतान समय पर कराया जाए डीजल पेट्रोल बीज खाद्य सामग्री पर बढ़ते दामों को लेकर राष्ट्रीय लोक दल कार्यकर्ताओं द्वारा आज तहसील स्तर पर हंगामा प्रदर्शन किया जा रहा है और अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर बुढ़ाना एसडीएम को महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन भी दिया गया है। बुढ़ाना एसडीएम अजय अम्बष्ट ने बताया है कि आज रालोद कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन दिया गया है जो ज्ञापन राज्यपाल महोदय को भेज दिया जाएगा और उनकी मांगों पर भी अमल किया जाएगा।
◆यह किसानों की मुख्य मांगे।
●1-किसानों से गन्ने धुलाई का बड़ा खत्म किया जाए।
●2-किसानों का बिजली बिल कम किया जाए ट्यूबलो के लिए।
●3-किसानों को बिजली फ्री दी जाए।
●4- किसानों के लिए डीजल सब्सिडी भी दी जाए।
●5-किसानों के खाद एवं अन्य कृषि संबंधित यंत्रों के दाम भी घटाये जाए।
●6-आवारा पशुओं से किसान की फसल को बचाने के लिए व्यवहारिक प्रबंध किया जाए।
●7-सरकारी मंडी के अंदर और निजी व्यापार में भी किसान से जो खरीद होती है वह एमएसपी पर आधारित हो
●8-गन्ने का आगमी सीजन शुरू होने वाला है किसानों के प्रतिनिधियों से वार्ता करके सरकार द्वारा लाभकारी मूल्य घोषित किया जाए।
●9-गन्ने का बकाया भुगतान मय ब्याज अभिलंब कराया जाए तब तक किसानों पर पूर्ण भुगतान नहीं होता तब तक सभी तरह की देनदारियों पर रोक लगाई जाए।