देश मे महिलाओं व बच्चियों के साथ हो रही हैवानियत के विरोध में भीम आर्मी ने शहर भर में निकाला कैंडल मार्च

खबर वाणी भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। देश में हो रही महिलाओं और बच्चियों के साथ हैवानियत को लेकर जहां एक तरफ तमाम संगठन और अन्य पार्टियों के लोग धरने प्रदर्शन, कैंडल मार्च निकाल रहे हैं, तो वही आज जनपद मुजफ्फरनगर में भी भीम आर्मी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां और कैंडल मार्च निकालकर शहर के मुख्य बाजारों में अपना विरोध दर्ज कराया है।
यहां कचहरी के बाहर स्थित बाबा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के सामने भीम आर्मी के दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने मोमबत्तियां जलाकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ अपना रोष जाहिर किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज देर शाम शहर की मुख्य सड़कों पर भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने देश में महिलाओं व बच्चीयों के साथ हो रही हैवानियत के विरोध में मुजफ्फरनगर के मौहल्ला सरवट से अहिल्या बाई चौक होते हुए शिवचौक, महावीर चौक, मीनाक्षी चौक आदि शहर की मुख्य सड़कों पर कैडल मार्च निकालकर अपना विरोध प्रकट किया।
यहां भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष अजय गौतम ने कहा कि देश में बेटियों के साथ हुई दरिंदगी हृदय विदारक है देश की राजधानी में देश की बेटियों का यह हाल है तो सोचिये गाँव देहात में बेटियों के साथ
क्या-क्या नही होता होगा।
जहां देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री मौजूद होते हुए भी ऐसी घटना घटित हो रही है जहां सभी लोग शिक्षित है अगर देश की राजधानी में महिलाओ व बेटियों के साथ ऐसी घटना घट रही है तो गांव-देहात में कितना सहना पड़ता होगा।
यहां भीम आर्मी के जिला प्रवक्ता मौहम्मद आसिफ ने कहा कि जब तक पीडित परिवार को न्याय नही मिल जाता तब तक भीम आर्मी पीडित परिवार के साथ खडी है तथा उक्त समस्त दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एफ टी सी कोर्ट में मुकदमा चलाया जाये और फांसी की सजा भी दी जाये।
◆कैंडल मार्च निकालने वालों में उपस्थित रहे।
अभिनव पालीवाल, वीरू जयंत, अंकुर ग्वालिया, प्रशांत कुमार, शराज त्यागी, अरशद मलिक, अंकित कुमार, अक्षय आढ़ती, अंकुर कुमार, मास्टर रमेश, सिद्धार्थ गंगोया, राहुल लाम्बा आदि दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।