सड़क पार कर रही दो दर्जनों से ज्यादा भेड़ो को ट्रक ने कुचला, कई भेड़ो की मौके पर हुई मौत
भेड़ पालकों सहित स्थानीय ग्रामीणों का चौकी पर हंगामा पुलिस मामले को दबाने सहित पीड़ितों पर बना रही फैसले का दबाव

खबर वाणी भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। जनपद के पानीपत खटीमा राजमार्ग स्थित मीरापुर चौकी के पास उस वक़्त बड़ा हादसा हो गया जब रोड पार कर रही दो दर्जनों से ज्यादा भेड़ो को अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला दिया, जिसमे दर्जनों भेड़ो की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
बता दे कि दर्जन भर से अधिक भेड़ों की मौके पर हुई दर्दनाक मौत से भेड़ मालिक चौकी पर जमकर हंगामा कर रहे है।
दर्जन भर अन्य भेड़ गम्भीर रूप से घायल बताई जा रही है। ट्रक चालक ने मौके से फरार होने का प्रयास किया था, राहगीरों की ततपरता से स्थानीय पुलिस ने भी भाग दौड़ करते हुए ट्रक चालक को हिरासत में लिया है।
उधर भेड़ पालक व स्थानीय ग्रामीणों ने चौकी पर एकत्रित होकर घायल भेड़ों के इलाज सहित मृतक भेड़ों के मुआवजे की पुलिस से गुहार लगाई है, सूत्रों की माने तो चौकी पुलिस मामले को दबाने और फैसले के प्रयास में जुटी है।
स्थानीय पुलिस ने आलाधिकारियों को घटना की कोई जानकारी नही दी है। जिसके चलते भेड़ पालक सहित स्थानीय लोग चौकी पर जमकर हंगामा कर रहे है।