तेज रफ़्तार का कहर, कार-कैंटर की भिड़ंत में तीन की मौत,दो घायल
स्थानीय पुलिस ने दोनों वाहनों को अलग कर सभी घायलों को अस्पताल भेजा

ख़बर वाणी भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। जनपद के नेशनल हाईवे 58 स्थित थाना छपार अंतर्गत बरला के समीप तेज रफ़्तार का कहर उस वक्त देखने को मिला जब अल सुबह एक कार – कैंटर से जा टकराई हादसा इतना भीषण था की कार सवार तीन लोगों की मोके पर ही जहां मौत हो गई तो वहीं उसमे सवार चौथा युवक भी घम्भीर रूप से घायल हो गया उधर केंटर चालक भी इस हादसे में घम्भीर घायल हो गया।
हादसे के बाद हाईवे पर दोनों तरफ वाहन चालकों सहित स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई किसी ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस के साथ ही यूपी 112 डायल एंव टोल कर्मियो को भी दे दी।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग मे भी हड़कंप मच गया आनन फानन में ही मोके पर पहुंची स्थानीय पुलिस एंव यूपी 112 डायल की कई गाड़ियों में सवार पुलिस कर्मियों ने किसी तरह क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों से घायलों को निकाल अस्पताल भेज दिए और दोनों वाहनों को अलग कर मुख्य राजमार्ग से हटवाकर मार्ग सुचारू कराया।
उधर जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया, तो वहीं दो अन्य युवकों जिनमे एक कैंटर चालक तो वहीं दूसरा कार सवार घायल को हालत गम्भीरता के चलते मेरठ रैफर कर दिया।
बताया जा रहा है की कार सवार चार युवक दिल्ली से हरिद्वार जा रहे थे जिनमे से तीन की मौत हो गई जबकि चोथे को मेरठ रैफर कर दिया गया। मृतकों में सुधीर, मोनू, शैलेश निवासी राजौरी गार्डन नई दिल्ली जबकि इनका साथी हर्ष निवासी दिल्ली जिसे घायल अवस्था में मेरठ रेफर किया गया है। तो वहीं कैंटर (डी सी एम)चालक बालकराम निवासी मैनपुरी को भी घायल अवस्था में मेरठ रैफर कर दिया गया।