संदिग्ध परिस्थिती में गोली लगने से युवक की मौत,परिजनों ने साथियों पर लगाया का हत्या का आरोप
पुलिस ने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर किया खुलासा, आलाकत्ल अवैध असलाह, स्कूटी की बरामद

खबर वाणी भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। जनपद में बीती देर रात्रि को एक नव युवक की संदिग्ध प्रस्थिति में गोली लगने से हुई मौत के मामले का आज 12 घन्टे में ही पुलिस ने खुलासा कर दिया है और इस मामले में मृतक के तीनो दोस्तों को आला कत्ल अवैध असलाह,एक स्कूटी सहित गिरफ्तार करते हुए इस हत्या का खुलासा कर दिया है पुलिस ने बताया की हत्यारे देर शाम ही युवक को उसके घर से बुलाकर ले गए थे बाद में एक सुनसान जगह लेकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी और मोके से फरार हो गए थे ,पहले पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही थी लेकिन आरोपियों के पकड़े जाने पर उनके द्वारा हत्या कबूलने पर पूरा मामला खुल सका है आज पुलिस ने तीनो आरोपियों को पूछ ताछ के बाद जेल भेज दिया है।
दरअसल पूरा मामला मु0 नगर की थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के शाहबुदीनपुर गांव से पहले का है जहां मोहल्ले में एक ख़ाली प्लाट में क्षेत्र के लोगो ने एक नव युवक के शव् को पड़ा देख मामले की स्थानीय पुलिस के साथ ही यूपी 112 डायल को भी सूचना दे दी।
युवक के शव् की सूचना जंगल में आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई आनन फानन में मोके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने किसी तरह युवक के शव को अस्पताल भेजा और स्थानीय नागरिको से जानकारी हासिल की।
उधर जिला अस्पताल में पहुंचते ही डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित करते हुए उसके जेब से मिले कागजातों के आधार पर उसके परिजनों और पुलिस को इत्तला दी। मृतक की जेब से मिले कागजातों के आधार पर उसकी शिनाख्त राज मिश्रा पुत्र देवेन्द्र मिश्रा निवासी मौहल्ला जनकपुरी थाना सिविल लाईन के रूप में हुई।
नव युवक की हत्या से जहां उसके परिजनों में कोहराम मच गया तो वहीं मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप उसके तीन दोस्तों पर लगाते हुए पुलिस को बताया की उसके साथी ही उसे रात घर से बुलाकर ले गए थे।
जिसके चलते पुलिस ने उक्त मामले में तहरीर प्राप्त करते हुए मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू की लेकिन दिन निकलते ही इस मामले पर शहर में काफी हो हल्ला होने लगा एक तरफ जहां सपा नेता राकेश शर्मा पहले मोर्चरी पहुंचे तो वहीं दूसरी तरफ घटना स्थल पर भी पहुंचकर क्षेत्र के लोगों से बात चीत की बताया जा रहा है की मृतक युवक कई बहनो में घर का इकलौता चिराग था इस हत्याकांड से ब्राह्मण समाज में भी काफी रोष देखा गया।
उधर वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों ने भी घटना के खुलासे के लिए कई टीमो रात में ही लगा दी थी जिसके फलस्वरूप आज थाना कोतवालीनगर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मृतक के तीनो साथियों को आला कत्ल अवैध असलाह पिस्टल व् हत्या में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद करते हुए इस हत्या का खुलासा कर दिया।
पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों ने पूछ ताछ में अपने नाम 1: सन्नी पाल उर्फ तोता पुत्र मांगेराम निवासी उत्तरी रामपुरी थाना को0नगर मु0नगर।
2 : लवीश पुत्र प्रदीप निवासी फ्रेन्डस कालोनी नियर तिरुपति पैलेस थाना सिविल लाईन मु0नगर।
3; रवि पुत्र विलेन्द्र निवासी 1704 जनकपुरी थाना सिविल लाईन मु0नगर होना बताया है।
◆पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल मय 02 जिन्दा कारतूस 32 बोर(आलाकत्ल) एक स्कूटी नं0 UP 12 BE 9157 एक्टिवा (घटना में प्रयुक्त) बरामद की है।
पुलिस द्वारा पूछ ताछ पर पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि हत्या का कारण था कि लगभग 15 दिन पूर्व मृतक राज मिश्रा से हम तीनों का झगडा,गाली गलौच हुई थी, जिस कारण हम तीनो काफी अपमानित महसूस कर रहे थे और उसकी हत्या कर दी।
उधर इस पूरे मामले में एस पी सिटी अर्पित विजय वर्गी का कहना है कि गत रात्रि में पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी की एक युवक का गोली लगा शव पड़ा हुआ है जिसकी बॉडी को मोर्चरी भेज हमने परिवार वालों से बात चीत की थी जिसमे उन्होंने तहरीर देते हुए मृतक के दोस्तों पर ही हत्या किये जाने का आरोप लगाया था हमने कार्यवाही करते हुए तीनो को अरेस्ट कर लिया है पूछ ताछ की गई है आरोपियों को जेल भेजा जा रहे है अभी और भी जाँच चल रही है।