तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करना महंगा, अब युवक को जाना पड़ रहा जेल
मंसूरपुर पुलिस ने समवन्धित मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपी को मय अवैध असलाह के साथ किया गिरफ्तार भेजा जेल

खबर वाणी भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर में तमंचों के साथ वीडियो बनाकर शोशल मिडिया पर वायरल करना एक युवक को भारी पड़ गया। वीडियो वायरल होते ही स्थानीय पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को खोजबीन करते हुए उसे अवैध असलोह सहित गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है।
बताया जा रहा है की युवक आये दिन शोशल मिडिया पर तरह तरह की वीडियो बनाकर डालता था जैसे ही उसने अवैध असलोह के साथ वीडियो डाली और अपना शौक पूरा करना चाहा तभी पुलिस को इसकी भनक लग गई आलाधिकारियों ने मामला संज्ञान ले आरोपी को अवैध असलोहं सहित गिरफ्तार कर लिया है।
पूरा मामला मंसूरपुर थाना क्षेत्र का है जहां गत दिनों क्षेत्र के गांव पुरबालियान निवासी एक युवक जीशान पुत्र ईस्लाम का हाथो में दो अवैध तमंचे लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।
जिसके चलते मंसूरपुर थाना पुलिस ने आलाधिकारियों के निर्देशन पर आरोपी युवक जीशान के विरुद्ध 3 / 25 आयुद्ध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जीशान की तलाश शुरू कर दी थी।
आज पुलिस को मुखबिर खास की सूचना पर उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब आरोपी मय अवैध असलोह के कहीं भागने की फ़िराक में था पुलिस ने आज उसे गिरफ्तार करते हुए सम्बंधित मामले में कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।